अमीर बनने के लालच में हर रोज पांच लाख गंवा रहे गोरखपुरिए

मुकेश कुमार, संवाददाता गोरखपुर। जल्द अमीर बनने की चाहत लोगों को भारी पड़ रही है। जिले में साइबर ठग हर दिन औसतन पांच लाख रुपये की ठगी कर रहे हैं। जनवरी और फरवरी में ही आठ लोगों ने साइबर क्राइम थाने में शिकायत दर्ज कराई, जिनसे कुल 1.70 करोड़ रुपये ठगे गए। बीते वर्ष यह आंकड़ा 98 था, जिससे करीब 20 करोड़ रुपये की ठगी हुई थी।

ठगी के प्रमुख तरीके
साइबर ठग अलग-अलग तरीकों से लोगों को जाल में फंसा रहे हैं, जिनमें प्रमुख हैं:
डिजिटल अरेस्ट: कानून का डर दिखाकर पैसे ऐंठना।
शेयर बाजार में मुनाफे का झांसा: ऑनलाइन इन्वेस्टमेंट के नाम पर ठगी।
फिशिंग स्कैम: जानी-मानी कंपनियों के नाम से नकली मेल भेजकर धोखाधड़ी।
जॉब स्कैम: नौकरी के फर्जी ऑफर देकर पैसा ऐंठना।
इमोशनल मैनिपुलेशन: रिश्तेदार या दोस्त बनकर ठगी करना।
लकी ड्रॉ स्कैम: इनाम जीतने का झांसा देकर टैक्स के नाम पर पैसे मांगना।
लोन व कार्ड स्कैम: बिना डॉक्यूमेंट लोन या क्रेडिट कार्ड देने का लालच देना।

Also Read डी फार्मा की फर्जी डिग्री में पकड़ा गया डॉक्टर, देशभर के विश्वविद्यालयों से होगी जांच

सुरक्षित रहने के लिए करें ये उपाय
बैंक खातों की जानकारी किसी से साझा न करें।
अनजान लिंक या ऐप डाउनलोड करने से बचें।
किसी कंपनी का कस्टमर केयर नंबर गूगल से न खोजें, आधिकारिक वेबसाइट से देखें।
घर बैठे पैसे कमाने या कम निवेश में ज्यादा लाभ के ऑफर पर सतर्क रहें।
पुलिस या किसी अधिकारी के नाम से फोन आए और गिरफ्तारी या वेरिफिकेशन की बात हो तो सतर्क रहें।
डेबिट/क्रेडिट कार्ड का पिन और नेट बैंकिंग पासवर्ड समय-समय पर बदलते रहें।
अनजान नंबर से कॉल, मैसेज या वीडियो कॉल न रिसीव करें।

साइबर फ्रॉड होने पर क्या करें?
घबराने की बजाय तुरंत 1930 टोल-फ्री नंबर पर शिकायत करें या [https://cybercrime.gov.in](https://cybercrime.gov.in) पर रिपोर्ट दर्ज करें। निकटतम पुलिस थाने की साइबर हेल्पडेस्क से भी संपर्क किया जा सकता है।

Also Read अबू हुरैरा मस्जिद के अवैध निर्माण पर ध्वस्तीकरण जारी, मंडलायुक्त की अदालत में होगी सुनवाई

साइबर विशेषज्ञों के अनुसार, ठग कॉल पर डराने की कोशिश करते हैं और जो लोग उनकी बातों में उलझ जाते हैं, वही उनके शिकार बनते हैं। इसलिए सतर्क रहें और किसी भी लालच में न आएं।

देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं