गोरखपुर की रागिनी ने भोजपुरी रैप से रचा इतिहास, हनी सिंह के साथ दिया सुपरहिट ट्रैक

मुकेश कुमार, संवाददाता गोरखपुर। भोजपुरी संगीत को नई पहचान दिलाने की दिशा में गोरखपुर की रागिनी विश्वकर्मा ने बड़ा कदम बढ़ाया है। चौरीचौरा की इस प्रतिभाशाली गायिका ने बॉलीवुड के मशहूर रैपर यो यो हनी सिंह के साथ मिलकर एक धमाकेदार भोजपुरी रैप ट्रैक लॉन्च किया है, जिसने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है।

रागिनी का सफर: गांव से ग्लैमर तक
संगीत की दुनिया में रागिनी का सफर आसान नहीं था। चौरीचौरा के एक साधारण परिवार से ताल्लुक रखने वाली रागिनी बचपन से ही पारंपरिक भोजपुरी लोकगीत गाने की शौकीन थीं। उनका परिवार भले ही संगीत से सीधे तौर पर जुड़ा न रहा हो, लेकिन उनकी आवाज़ की मिठास और समर्पण ने उन्हें इस मुकाम तक पहुंचाया।

Also Read एम्स के डॉक्टरों ने किया रिकॉर्ड तोड़ कूल्हा प्रत्यारोपण, गिनीज बुक में दर्ज होने की तैयारी

सोशल मीडिया पर अपने गाने पोस्ट करने से शुरू हुई उनकी यह यात्रा जल्द ही हजारों लोगों तक पहुंच गई। उनके वीडियोज़ वायरल होने लगे और धीरे-धीरे भोजपुरी म्यूजिक इंडस्ट्री में उनका नाम चर्चा में आ गया।

हनी सिंह से मुलाकात और बड़ा ब्रेक
रागिनी की प्रतिभा को देखते हुए *यो यो हनी सिंह* ने खुद उनसे संपर्क किया। उन्होंने रागिनी की दमदार आवाज़ को सुना और उन्हें अपने नए प्रोजेक्ट का हिस्सा बनाने का फैसला किया। इस तरह भोजपुरी रैप और बॉलीवुड रैप के बीच एक शानदार फ्यूज़न हुआ, जिसने संगीत प्रेमियों को एक नया अनुभव दिया।

Also Read रिंग रोड प्रभावित किसानों का जिलाधिकारी कार्यालय पर प्रदर्शन, मुआवजा बढ़ाने की मांग

मेनियाक’ गाने की जबरदस्त सफलता
रागिनी और हनी सिंह का नया गाना ‘मेनियाक’ रिलीज होते ही छा गया। इस गाने में भोजपुरी अंदाज और हिप-हॉप रैप का अनोखा मिश्रण देखने को मिला, जिसने लाखों दिलों को जीत लिया।

यूट्यूब पर 24 घंटे के भीतर 20 मिलियन व्यूज़
ट्रेंडिंग लिस्ट में टॉप 5 में जगह
फैंस ने दिया शानदार रिस्पॉन्स

Also Read बीआरडी मेडिकल कॉलेज में फिर सामने आया रैगिंग का मामला, जूनियर छात्र की पिटाई

भविष्य की योजनाए

रागिनी का कहना है, “यह तो बस शुरुआत है। मैं चाहती हूं कि भोजपुरी संगीत को दुनिया के हर कोने में पहचान मिले।” उन्होंने बताया कि वह आगे भी नए प्रयोगों के जरिए भोजपुरी संगीत को ग्लोबल प्लेटफॉर्म पर ले जाना चाहती हैं।

संघर्ष से सफलता तक की प्रेरणादायक कहानी
रागिनी की कहानी इस बात का सबूत है कि अगर मेहनत और जुनून हो तो कोई भी सपना सच किया जा सकता है। गांव के छोटे से मंच से लेकर बॉलीवुड के चमकते सितारों के साथ काम करने तक का यह सफर हर युवा के लिए प्रेरणा है।
गोरखपुर की रागिनी ने भोजपुरी संगीत को एक नई पहचान दी है, और आने वाले दिनों में उनके और भी धमाकेदार गाने सुनने को मिलेंगे।

Also Read एम्स करेगा पर्यावरण और व्यावसायिक कारक संबंधित बीमारियो पर अनुसंधान

देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं