वेस्टर्न और शॉर्ट ड्रेस में जलवा बिखरने वाली गोरी नागोरी ने Bigg Boss में पहना हिजाब तो हैरत में पड़े लोग

टेलिविजन के बहुचर्चित शो बिग बॉस में आए दिन कुछ ना कुछ ऐसा होता रहता है जिस वजह से शो की टीआरपी बढ़ जाती है. लोगों को शो का लाइव टेलिकास्ट काफी पसंद आ रहा है. इसी बीच अब शो की सदस्य गोरी नागोरी काफी सुर्खियां बटोर रही हैं. दरअसल, गोरी शो में आने के बाद से घर-घर में पॉपुलर हो चुकी हैं. बिग बॉस में गोरी ज्यादातर वेस्टर्न लुक में नजर आती हैं. लेकिन अब गोरी ने हिजाब पहनकर हर किसी को हैरान कर दिया है. इसके पीछे का वाकिया काफी हैरान करने वाला है. आइये आपको बताते हैं क्या है पूरा मामला…

अक्सर शॉर्ट ड्रेसेस में ग्लैमर का जलवा बिखेरतीं हैं गोरी

जानकारी के मुताबिक, बिग बॉस 16 में गोरी ज्यादातर वेस्टर्न और शॉर्ट ड्रेसेस में अपने ग्लैमर का जलवा बिखेरती दिखती हैं. गोरी के सिजलिंग लुक्स को शो में काफी पसंद किया जा रहा है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि बिग बॉस के लाइव फीड में गोरी को सलवार सूट में हिजाब पहने हुए देखा गया. गोरी को सलवार-सूट और हिजाब में देखकर कई घरवाले हैरान रह गए, क्योंकि उन्होंने ‘हरियाणा की शकीरा’ को हमेशा सिजलिंग लुक में ही देखा है.

BB 16 की गोरी नागोरी की ग्लैमरस फोटोज!

लाइव फीड में गोरी के इस लुक को देखकर लग रहा है कि वो नमाज पढ़ने की तैयारी कर रही हैं, क्योंकि नमाज के समय भी मुस्लिम धर्म की महिलाएं सिर पर इसी तरह दुपट्टा पहनती हैं, जैसे गोरी ने पहना हुआ है. हालांकि, शो में अभी तक गोरी के इस अवतार को दिखाया नहीं गया है.

असल में मुस्लिम ही हैं गोरी

आपको बता दें कि, गोरी असल में मुस्लिम धर्म से ताल्लुक रखती हैं. गोरी का बर्थ नेम तस्लीमा बानो है. असल में वह गोरी मलिक लिखती हैं. गोरी अपने नाम के आगे नागोरी इसलिए लगाती हैं, क्योंकि वह राजस्थान के नागौर जिला की रहने वाली हैं.

The family is against Bigg Boss 16 contestant Gori Nagori, people said- 'She should not be a dancer' - My India News

ALSO READ : साजिद खान को सपोर्ट करने पर शर्लिन चोपड़ा ने राखी सावंत की उड़ाई खिल्ली, बोलीं- वो गंजी सिर पर लगाती है विग, थोपती है 31 किलो मेकअप

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )