हिमाचल में कांग्रेस पर जमकर बरसे CM योगी, बोले- वो कभी नहीं चाहते थे अयोध्या में बने राम मंदिर

भाजपा के फायर ब्रांड नेता व उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने शुक्रवार को हिमाचल प्रदेश में विधानसभा चुनाव 2022 (Himachal Assembly Election 2022) को लेकर जनसभाओं को संबोधित किया।

सीएम के निशाने पर रही कांग्रेस

सीएम योगी आदित्यनाथ ने कांगड़ा में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि आज का नया भारत दुश्‍मन को टेड़ी न‍िगाहों से देखने का अवसर नहीं देता। आपने देखा होगा, हम कश्‍मीर में लगातार च‍िल्‍लाते थे। 1952 में जनसंघ की स्‍थापना के बाद एक नारा लगातार चलता था एक देश में दो प्रधान दो न‍िशान और दो व‍िधान नहीं चलेंगे…नहीं चलेंगे।

Also Read: CM योगी ने मेधावी छात्रों को दिया सफलता का मंत्र, कहा- चुनौतियों का सामना करें, शॉर्टकट पतन का रास्ता

उन्होंने कहा कि डॉक्‍टर श्‍यामाप्रसाद मुखर्जी ने देश की एकता के ल‍िए खुद को शहीद कर द‍िया था। कांग्रेस ने कश्‍मीर में धारा 370 दी। जब मोदी जी के नेतृत्व में भाजपा सरकार बनी प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने धारा 370 को हमेशा के ल‍िए खत्‍म कर द‍िया।

मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि कांग्रेस को देश में 55 वर्षों तक शासन करने का अवसर प्राप्‍त हुआ था लेक‍िन कांग्रेस ने अयोध्‍या में श्रीराम जन्‍मभूम‍ि पर मंद‍िर का न‍िर्माण क्‍यों नहीं क‍िया। उन्‍होंने कहा क‍ि अयोध्या जी में प्रभु श्री राम के मंदिर के निर्माण में कांग्रेस बैरियर बन रही थी। कांग्रेस का नेतृत्व कभी नहीं चाहता था क‍ि अयोध्‍या में भगवान राम का भव्‍य मंद‍िर न‍िर्माण हो। क्‍यों कांग्रेस एक वर्ग को अपना वोट बैंक बनाकर रखना चाहता था।

Also Read: UP: जयंत चौधरी की मांग पर मंत्री सुरेश खन्ना बोले- कोर्ट का फैसला सुनाए जाने के क्षण से रद मानी जाएगी विक्रम सैनी की सदस्यता

बता दें कि ह‍िमाचल दौरे पर जाने से पहले मुख्‍यमंत्री योगी आदि‍त्‍यनाथ ने ट्वीट कर कहा क‍ि भगवती मां ज्वाला देवी की कृपा भूमि व महायोगी गुरु श्री गोरखनाथ जी की तपोस्थली हिमाचल प्रदेश की पावन धरा पर आज मुझे पुनः आने का सौभाग्य प्राप्त हो रहा है। राष्ट्रीय मूल्यों के प्रति प्रतिबद्ध जनपद कांगड़ा तथा बिलासपुर के ऊर्जावान जनमानस के मध्य आज मैं अपनी बात रखूंगा।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )