बागपत में सरकारी टीचर ने सिपाही को मारी गोली, अस्पताल पहुंचने से पहले मौत

उत्तरप्रदेश: बागपत जनपद के खेकड़ा क्षेत्र के सुनहैड़ा गांव में रविवार रात एक सनसनीखेज वारदात सामने आई। छुट्टी पर घर आए यूपी पुलिस के सिपाही अजय को गोली मार दी गई। जिसके कुछ समय बाद उनकी मृत्यु हो गई| यह घटना रात करीब 10:30 बजे की है, जब अजय अपने घर लौट रहे थे।

सिपाही अजय की पहचान और तैनाती

मृतक अजय यूपी पुलिस में सिपाही के पद पर तैनात थे और वर्तमान में उनकी पोस्टिंग सहारनपुर में थी। अजय कुछ समय के लिए छुट्टी पर अपने गांव सुनहैड़ा आए हुए थे।

क्रिकेट विवाद ने ली जान

स्थानीय ग्रामीणों और स्वजन के अनुसार, दिन में गांव में क्रिकेट खेलने के दौरान अजय का गांव के ही कुछ युवकों से विवाद हो गया था। यह झगड़ा यहीं नहीं रुका। बाद में सोशल मीडिया पर दोनों पक्षों में तीखी कमेंटबाजी शुरू हो गई, जिससे मामला और तनावपूर्ण होता चला गया।

Also Read -युवा तैयार रहें! UP Police में 30,000 पदों पर जल्द होगी भर्ती, योगी सरकार ने किया ऐलान

आरोपी मौके से फरार

जब अजय रात में घर लौट रहे थे, तभी गांव में ही एक कुएं के पास उन्हें पीछे से गोली मारी गई। गोली उनकी कमर से आर-पार होकर पेट से निकल गई। गोली की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे, लेकिन आरोपी वहां से फरार हो चुका था |स्थानीय लोगों ने तत्काल अजय के परिजनों को सूचना दी। अजय को बागपत के एक निजी अस्पताल में ले जाया गया, जहां से हालत गंभीर देखते हुए उन्हें हायर सेंटर रेफर किया गया।

रास्ते में तोड़ा दम

अजय को हायर सेंटर ले जाया जा रहा था, लेकिन रास्ते में ही उन्होंने दम तोड़ दिया। इसके बाद परिजन उन्हें लेकर जिला अस्पताल पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

शिक्षक ने की हत्या

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। कोतवाली प्रभारी ने जांच शुरू की और एसपी एनपी सिंह ने बताया कि आरोपी युवक का नाम मोहित है। वह भी गांव सुनहैड़ा का निवासी है और सहारनपुर में ही एक प्राथमिक विद्यालय में शिक्षक के पद पर कार्यरत है।

Also Read-पेडागाजी ट्रेनिंग क्या है और यूपी पुलिस में चयनित अभ्यर्थियों को यह क्यों दी जा रही है?

जांच में जुटी पुलिस

स्वजन की ओर से दी गई तहरीर पर आरोपी मोहित के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया जा रहा है। पुलिस ने बताया कि मोहित की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है और जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Also Read -अब हर सप्ताह मिलेगी छुट्टी! UP में पुलिसकर्मियों को बड़ी राहत, डीजीपी ने किया बड़ा ऐलान

छावनी में बदला क्षेत्र

पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं, गांव में इस घटना के बाद से तनाव का माहौल है, और पुलिस फोर्स तैनात की गई है ताकि कोई अप्रिय घटना दोबारा न हो।

सोशल मीडिया पर टिप्पणी बना हत्या का कारण

फिलहाल जांच में जो बातें सामने आई हैं, उसके मुताबिक दिन में क्रिकेट खेलने को लेकर शुरू हुआ विवाद सोशल मीडिया पर कमेंटबाजी तक जा पहुंचा था, जो अंततः हत्या का कारण बन गया।

Input-Ram Krishna Shukla