उत्तर प्रदेश के पुलिसकर्मियों के लिए एक बड़ी राहत की खबर सामने आई है। प्रदेश के डीजीपी (Director General of police) राजीव कृष्ण ने ऐलान किया है कि अब यूपी पुलिस को साप्ताहिक अवकाश यानी हफ्ते में एक दिन छुट्टी मिल सकेगी।
फोर्स की कमी
राजीव कृष्ण ने बताया कि काफी वक्त से पुलिसकर्मियों के कल्याण की योजनाओं पर काम रुका हुआ था। फोर्स की कमी की वजह से पुलिसवालों को छुट्टी देना मुश्किल हो रहा था। लेकिन अब जब नए कांस्टेबल (सिपाही) फोर्स में जुड़ चुके हैं, तो साप्ताहिक छुट्टी देना मुमकिन हो पाएगा।
आराम मिलेगा तो सुधार आएगा
डीजीपी का कहना है कि अगर पुलिसकर्मी को हफ्ते में एक दिन का आराम मिल जाएगा, तो वे ज्यादा मन से और ऊर्जा के साथ ड्यूटी कर सकेंगे। इससे अपराध नियंत्रण और कानून व्यवस्था बनाए रखने में भी सुधार आएगा।
वरिष्ठ अधिकारियों के साथ हुई अहम बैठक
राजीव कृष्ण ने यह जानकारी सुलतानपुर दौरे के दौरान मीडिया से बातचीत में दी। उन्होंने बताया कि इससे पहले वह वाराणसी में एक अहम बैठक में शामिल हुए थे, जिसमें केंद्रीय गृहमंत्री, मुख्यमंत्री और अन्य बड़े अधिकारी मौजूद थे। उस बैठक में पुलिसकर्मियों से जुड़े मुद्दों पर चर्चा हुई और जरूरी निर्देश भी दिए गए।
जल्द लागू होगी नई व्यवस्था
डीजीपी ने भरोसा दिलाया कि यह नई अवकाश व्यवस्था बहुत जल्द पूरे प्रदेश में लागू कर दी जाएगी। इससे यूपी पुलिस के जवानों की जिंदगी में संतुलन आएगा और वे अपनी निजी जिंदगी और सरकारी ड्यूटी दोनों को बेहतर तरीके से निभा सकेंगे।
Input- Ram Krishna Shukla