केंद्र सरकार का बड़ा फैसला, अब श्रीनगर आने-जाने के लिए अर्धसैनिक बलों के जवानों को मिलेगी हवाई सेवा

पुलवामा आतंकी हमले में हुई सबसे बड़ी चूकों में से एक जवानों को हवाई जहाज की सुविधा न मिलने पर सरकार ने गंभीरता से लेते हुए बड़ा ऐलान किया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक गृह मंत्रालय ने जानकारी दी है कि अब जवानों को हवाई जहाज से आने-जाने की सुविधा मिलेगी. इस ऐलान में गृह मंत्रालय ने केंद्रीय सशस्त्र अर्धसैनिक बलों के सभी जवानों की दिल्ली-श्रीनगर, श्रीनगर-दिल्ली, जम्मू-श्रीनगर और श्रीनगर-जम्मू क्षेत्रों में हवाई यात्रा की मंजूरी दी है. इसके अलावा असम राइफल्स और नेशनल सिक्योरिटी गार्ड के जवानों को भी यह सुविधा मिलेगी.



7.8 अर्धसैनिकों को तुरंत मिलेगा लाभ


गृह मंत्रालय के इस निर्णय में कांस्टेबल, हेड कांस्टेबल और सहायक उप निरीक्षक रैंक के लगभग 7.8 लाख उन अर्धसैनिक कर्मियों को तुरंत लाभ होगा जो पहले इसके पात्र नहीं थे. बयान में कहा गया, ‘‘इसमें ड्यूटी पर यात्रा या छुट्टी पर जाने की यात्रा शामिल है, यानी जम्मू कश्मीर से घर आने और लौटने के दौरान.’’ एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि पुलवामा में गत 14 फरवरी को आत्मघाती हमले में जवान और उप अधिकारी रैंक के सुरक्षा बल शहीद हुए थे.


Also Read: मोस्ट फेवर्ड नेशन का दर्जा छिनते ही पाकिस्तानी अर्थव्यवस्था ने टेके घुटने, बाघा बॉर्डर पर सड़ रहा अरबों का माल


अब इस रैंक के जवान वाणिज्यिक उड़ानों की टिकटों को बुक करा सकेंगे और अपने संगठन या बल से भुगतान का दावा कर सकते है. गौरतलब है कि पुलवामा में 14 फरवरी को सीआरपीएफ के काफिले पर आतंकवादी हमला हुआ था जिसमें 40 जवान शहीद हुए थे. इस हमले में सरकार की सबसे बड़ी चूक सरकार द्वारा जवानों को हवाई यात्रा मुहैया न करना था. और अब इसी को मद्देनजर रखते हुए सरकार ने यह फैसला लिया है.


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमेंफेसबुकपर ज्वॉइन करें, आप हमेंट्विटरपर भी फॉलो कर सकते हैं. )