VIDEO: बीजेपी सांसदों ने विपक्ष से पूछा- How is the Josh? मोदी-मोदी के नारों से गूंजा सदन

अरुण जेटली की गैरमौजगी में सदन में कार्यवाहक वित्त मंत्री पीयूष गोयल ने आज बजट पेश किया. बजट स्पीच जैसे-जैसे आगे बढ़ रही था बीजेपी सांसदों में जोश बढ़ता जा रहा था. इस बजट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी बराबर मेज थपथपाते नजर आएं. पूरे भाषण में नरेंद्र मोदी लगातार मेज थपथपाकर कार्यवाहक वित्त मंत्री का हौसला बढ़ाते दिखे. और जैसे ही सदन में किसानों के खाते में 6000 हजार रुपये भेजने का ऐलान हुआ पूरा सदन मोदी-मोदी के नारों से गूंज उठा. खुद मोदी भी इस ऐलान पर ‘वाह-वाह’ करते हुए मेज थपथपाए और अलग-अलग ऐलानों पर वाह-वाह करते सुने गए. दूसरी तरफ सत्ता बीजेपी सांसदों ने विपक्षी दलों से पूछा, ‘हाउ इज द जोश?’


https://youtu.be/zxfv_mSiqh0

दरअसल, इस बार बजट से गांव, गरीब, किसानों से लेकर सैलरीड क्लास और उद्योगों तक ने काफी उम्मीदें लगा रखी हैं. चुनावी मौसम पास होने के कारण मोदी सरकार पर इन उम्मीदों पर खरा उतरने का दबाव है तो विपक्ष भी सरकार के रणनीतियों पर नजरें गड़ा रखी हैं. विपक्ष के हंगामे को बेअसर करने के लिए बीजेपी सांसदों ने उरी फिल्म के लोकप्रिय डॉयलॉग को संसद में दोहराया.


मोदी सरकार का आज का बजट दो मायनों में बड़ा है. एक तो यह पिछले पांच बजटों की तरह पूर्ण नहीं, बल्कि अंतरिम बजट है. दूसरा, इस बार बीमारी की वजह से अरुण जेटली बजट पेश नहीं कर रहे, उनकी जगह कार्यवाहक वित्त मंत्री पीयूष गोयल बजट पेश कर रहे हैं.


वित्त मंत्री ने की नोटबंदी की तारीफ

हमारी सरकार कालेधन को देश से खत्म करने के लिए प्रतिबद्ध है. वित्त मंत्री ने नोटबंदी की तारीफ की. कहा- 3 लाख 38 हजार फर्जी कंपनियों की पहचान कर खत्म किया गया. एक करोड़ लोगों ने नोटबंदी के बाद टैक्स भरा है. नोटबंदी से 1 लाख 36 हजार करोड़ का टैक्स मिला. बजट स्पीच खत्म करने से पहले वित्त मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि यह अंतरिम बजट नहीं बल्कि देश की विकास यात्रा है. पहली बार बजट पेश करने वाले पीयूष गोयल का बजट स्पीच लगभग 1.45 मिनट का रहा.


देश और दुनिया की खबरों के लिए हमेंफेसबुकपर ज्वॉइन करेंआप हमेंट्विटरपर भी फॉलो कर सकते हैं. )