उत्तर प्रदेश में लगातार ही अपराधियों और माफियाओं की सम्पत्ति को जब्त करने का सिलसिला जारी है. इन जमीनों पर अब गरीबों और दलित समाज के लोगों के लिए मकान बनवाये जायेंगे. इस बात का ऐलान सीएम योगी ने आज विधानसभा में अपने सम्बोधन के दौरान किया. उन्होने कहा कि ये जमीन गरीबों की ही हैं, जिसे माफियाओं ने हड़प लिया था. अब उन्हीं पर घर बनाकर ये उन्हें वापस दे दी जायेगी. सीएम ने ये भी कहा कि सिर्फ हमारी ही सरकार में उन लोगों पर नकेल कसी गयी है, जो दूसरों की जमीनों पर नजर डाले रहते हैं.
सीएम ने कहा ये
जानकारी के मुताबिक, विधानसभा में सीएम योगी ने कहा कि हमारी सरकार का मानना है कि समाज में सभी को कानूनी अधिकार मिला हुआ है लेकिन कुछ ऐसे लोग हैं जिन्होंने खुद को कानून से ऊपर रखा हुआ है. ऐसे लोगों की निगाह लोगों की जमीन पर रहती थी, वे लोग मौका मिलते ही जमीन पर कब्जा कर लेते थे लेकिन ऐसे लोगों की आदतों पर सरकार ने नकेल कसी है. अगर आंकड़ों की मानें तो हमारी सरकार में 1500 करोड़ की अवैध संपत्ति जब्त ही नहीं की गई बल्कि ध्वस्त की गई. राज्य की संपत्ति इन्हीं गरीबों की है और हम तो आवास योजना बना रहे हैं. इन माफियाओं ने जिन जमीनों पर कब्जा करके अपनी हवेली खड़ी की थी वहीं ध्वस्तीकरण करके गरीबों के आवास बनेंगे.
इसके साथ ही उन्होंने कांग्रेस पर भी निशाना साधते हुए कहा कि “कुछ लोग अपने राज्य में दुर्दांत माफ़ियाओं को छिपाये थे,अब फिर उनको अपने पक्ष करने की होड़ लगेगी,लेकिन ये याद रखें कि जो माफ़ियाओं के पीछे जाएगा उसके पीछे पीछे बुलडोज़र भी जाएगा”. इसके साथ ही सीएम ने कहा कि नौजवान जब कॉम्पिटिशन की तैयारी के लिए जाएगा तो उसको भत्ता भी देंगे. प्रतियोगी परीक्षाओं में जाने के लिए एक नौजवान को कम से कम तीन प्रतियोगी परीक्षाओं में भत्ता देने का काम सरकार करेगी.
पहले किया था ये एलान
बता दें कि इससे पहले भी सीएम योगी ने माफियाओं के कब्जे वाली अवैध जमीन को वकीलों, पत्रकारों, व्यापारियों और गरीबों के लिए मल्टी स्टोरी इमारतें बनाने के अपने इरादों का जिक्र करते रहे है.
Also Read: CM योगी ने विधानभवन पर फहराया तिरंगा, बोले- बीमारू राज्य से उबरकर UP बना विकास की ओर उन्मुख प्रदेश
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )