CM योगी ने विधानभवन पर फहराया तिरंगा, बोले- बीमारू राज्य से उबरकर UP बना विकास की ओर उन्मुख प्रदेश

यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने देश के 75वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर लखनऊ में विधान भवन के मुख्य द्वार पर ध्वजारोहण किया. इस अवसर पर सबसे पहले सीएम ने आजादी दिलाने में बलिदानी हो गए मां भारती के वीर सपूतों को नमन किया. इस दौरान अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि यह हम सबका सौभाग्य है कि देश की स्वाधीनता के अमृत महोत्सव वर्ष का हम सबको साक्षी बनने का अवसर मिल रहा है. 1947 में पराधीनता के खिलाफ एक लंबी लड़ाई के बाद देश स्वतंत्र हुआ था.


संबोधन में कहा ये

जानकारी के मुताबिक, ध्वजारोहण के बाद सीएम ने अपने संबोधन में कहा कि 1857 से आरंभ हुई देश की स्वाधीनता की उस सामूहिक लड़ाई में इस देश ने विदेशी हुकूमत को अपनी ताकत का अहसास कराया था. 1916 में स्वराज्य मेरा जन्मसिद्ध अधिकार है और मैं इसे लेकर रहूंगा का उद्घोष करने वाले लोकमान्य बाल गंगाधर तिलक का यह उद्घोष देश की स्वाधीनता का एक मंत्र बन गया था. नेता जी सुभाषचंद्र बोस, वीर सावरकर, सरदार पटेल, डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी जैसे स्वाधीनता संग्राम के वीर सेनानियों ने इस लड़ाई को नई ऊंचाइयां प्रदान की. 1942 में बलिया ने खुद को स्वतंत्र घोषित कर दिया था. मेरठ और काकोरी में भी क्रांति की अलख जगी. क्रांतिकारियों ने विदशी हुकूमत के खिलाफ बिगुल फूंका था. इनकी याद में बने कई स्मारक आज भी आजादी के संग्राम की याद दिलाते हैं.


आगे उन्होंने कहा कि अब हम सब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में नया भारत श्रेष्ठ भारत के सपने को साकार होते देख रहे हैं. अमृत महोत्सव कोरोना के समय हमारे बीच में है. जीवन और जीविका को बचाते हुए हम आगे बढ़ रहे हैं. सभी वैज्ञानिकों का आभार जिन्होंने नौ माह में दो वैक्सीन उपलब्ध कराई. यूपी ने जीरो से लड़ाई शुरू की और अब चार लाख प्रति दिन कोरोना टेस्ट हो रहा है. प्रत्येक नागरिक का मुफ्त इलाज हो इसका मॉडल प्रदेश ने प्रस्तुत किया. कोरोना से सुरक्षा कवच देने के लिए मुफ्त वैक्सीन देने वाला सबसे बड़ा राज्य है.


हमारी सरकार के सतत प्रयास के कारण ही उत्तर प्रदेश साढ़े चार वर्ष में बीमारू राज्य से उबरकर अब विकास की ओर उन्मुख विकसित राज्य के रूप में बदल रहा है. उन्होंने कहा कि हमने वैश्विक महामारी कोरोना वायरस संक्रमण के बीच जीवन और जीविका बचाने का रास्ता निकाला है. चार साल में यूपी देश की दूसरी अर्थव्यवस्था के रूप में सामने आया है. देश के प्रति हमारी जवाबदेही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निर्देशन में हम निरंतर कार्य कर रहे हैं. केंद्र सरकार की हर योजना में उत्तर प्रदेश शीर्ष पर है. उत्तर प्रदेश में 40 लाख लोगों को आवास मिला है. पीएम आवास उपलब्ध कराने में भी यूपी नंबर-वन रहा है.


यूपी की कानून व्यवस्था है सबसे बेहतर

योगी आदित्यनाथ ने कहा कि दंगे, अराजकता यूपी की पहचान थी. आबादी के हिसाब से सबसे बड़ा राज्य है. आज प्रदेश देश में कानून व्यवस्था बेहतर बनाए रखने वाला पहला राज्य बनकर सामने आया है. प्रदेश में महिला सुरक्षा के लिए भी विभिन्न कार्यक्रम आयोजित हुए हैं. एंटी रोमियो अब महिला शक्ति के रूप में काम कर रहा है. इसके साथ ही सीएम ने कहा कि पांच पुलिसकर्मियों को मुख्यमंत्री विशिष्ट सेवा पदक के लिए चयनित होने पर बधाई देता हूँ. जय हिंद.


Also Read: UP Police के मुख्यालय पर DGP ने किया ध्वजारोहण, कोरोना काल में शहीद पुलिसकर्मियों को किया याद


Also read: यूपी: IPS अजय साहनी समेत 9 पुलिसकर्मियों को वीरता पुरस्कार, नोएडा CP समेत 4 को राष्ट्रपति पदक, 73 को मिलेगा पुलिस मेडल


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )