‘योगी मॉडल’ का जोर, UP में कोरोना समाप्ति की ओर, बीते 24 घंटे में मिले सिर्फ 709 नए केस

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) के ‘ट्रेस, टेस्ट और ट्रीट’ मॉडल से प्रदेश में कोरोना समाप्ति की ओर हैं. बीते 24 घंटे में कोविड के सिर्फ 709 नए केस सामने आए हैं, जबकि 1706 लोग डिस्चार्ज हुए हैं. राज्य में आज सामने आए मामलों के बाद एक्टिव केस 13 हजार से नीच आ गए हैं. राज्य में अब 12 हजार 959 एक्टिव मामले हैं. उत्तर प्रदेश में फिलहाल रिकवरी रेट 98 फीसदी है. अबतक राज्य में कुल 2 करोड़ 11 लाख 50 हजार 258 टीके लगाए जा चुके हैं, जिनमें से 4 लाख 30 हजार 616 लोगों को कल वैक्सीनेट किया गया.



रिकवरी रेट 98 फीसदी के पार

अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य ने बताया कि बीते 24 घंटे के दौरान कोरोना संक्रमितों में से 89 लोगों की मौत हुई. उन्होंने बताया कि यूपी में कोविड से रिकवरी की दर बढ़कर 98 % हो गई है. वहीं, 24 घंटे में प्रदेश में कोरोना पॉजिटिविटी रेट 0.3% रही, जबकि ओवर आल पॉजिटिविटी रेट 3.26% रहा. वर्तमान में प्रदेश में कोरोना के 12959 एक्टिव केस हैं.


मंगलवार हो हुए इतने सैंपल टेस्ट

अमित मोहन प्रसाद ने बतया कि यूपी में बीते 24 घंटे में 2,89,809 टेस्ट किए गये. अमित मोहन प्रसाद ने वैक्सीनेशन को लेकर भी जानकारी दी. उन्होंने बताया कि मंगलवार को प्रदेश में वैक्सीन की 4,30,617 डोज़ लगाई गई. अब तक 17471652 लोगों को वैक्सीन की पहली डोज़ लगाई जा चुकी है. इसमें से 36,78,606 लोगों को दूसरी डोज़ भी लगाई जा चुकी है. ऐसे में अभी तक कुल मिलाकर प्रदेश में 2,11,50,258 डोज़ लगाई जा चुकी हैं.


14 जून से वैक्सीनेशन का विशेष अभियान

14 जून से एक टीकाकरण के लिए विशेष अभियान शुरू किया जाएगा. इसके तहत रेहड़ी-पटरी दुकानदार, फल-सब्जी विक्रेता, ऑटो रिक्शा, रिक्शा, बस चालकों आदि को टीका लगाया जाएगा. आपको बता दें कि इसके पहले महिलाओं के लिए भी स्पेशल कोरोना वैक्सीनेशन बूथ बनाए गए. इन बूथों में 7 जून से टीकाकरण शुरू हो चुका है.


Also Read: UP में श्रमिकों के लिए भरण पोषण भत्ता की शुरुआत, 23 लाख मजदूरों के खाते में CM योगी ने भेजे 1-1 हजार रूपए


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )