लखनऊ मेट्रो अपने सफर के साथ पूरी तरह से तैयार है और इसका काम जल्द ही पूरा हो जाएगा. जल्द ही आप पूरे लखनऊ शहर में मेट्रो से कहीं भी सफर कर सकते है. लखनऊ मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन के बड़े अधिकारियों ने मीडिया को यह सूचना दी है की अब लखनऊ मेट्रो अपने पहियों से बिजली भी पैदा करेंगी. इस हिसाब से मेट्रो अपने बिजली से दौड़ेगी और साथ ही बिजली उत्पादन भी करेगी. बिजली उत्पादन करने से 35 फीसदी तक बिजली की बचत होगी साथ ही लखनऊ मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन का राजस्व बचेगा. गौरतलब है की यह तकनीक अभी तक सिर्फ लखनऊ मेट्रो ने अपनाई है. यह तकनीक 23 किमी रूट पर अप्लाई किया जाएगा.
Also Read: खुशखबरी: GST काउंसिल की बैठक के बाद इन फ्लैट की कम हो सकती हैं दरें
इस री-जेनरेशन प्रोसेस के जरिए लखनऊ मेट्रो साल भर में 3.60 करोड़ रूपये की बचत करेगा, साथ ही यह आकड़ा मेट्रो के फेरों के साथ बढ़ भी सकता है. अधिकारियों के अनुसार अगर राइडर शिप एक लाख के ऊपर पहुंचा तो हर तीन मिनट में मेट्रो चलानी पड़ेगी. लखनऊ मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन के प्रबंध निदेशक कुमार केशव बताते हैं कि मेट्रो मोटर से चलती है और 25 केवी सीधे पेंटा के जरिए ट्रेन में करंट पहुँचता है, जो ट्रांसफार्मर के जरिए गियर घूमता है. और इसका उल्टा प्रयोग मेट्रो पर लागू होगा. तथा ब्रेक लगने से जेनरेट होने वाली बिजली 32 केवी को सीधे जाएगी. लखनऊ मेट्रो का वर्तमान में हर माह साठ लाख रुपये के करीब बिल सिर्फ मेट्रो संचालन पर आता है. 23 किमी और चलने पर यह बिल ढाई गुना हो जाएगा. उस समय री-जेनरेशन से खूब बिजली पैदा होगी.
Also Read: मोदी सरकार की ‘प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना’ से पहुंचा 6 करोड़ लोगों को फायदा
एलिवेटेड स्टेशनों पर लगेंगे सोलर प्लांट
वहीं लखनऊ मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन एलिवेटेड स्टेशनों की छतों पर जल्द सोलर लगाए जाएंगे. इसका भी उद्देश्य यही होगा कि बिजली काम खर्च हो और बिजली जेनरेट हो, जिससे स्टेशन पर इस्तेमाल होने वाली बिजली खर्च होगी. मेट्रो अधिकारियों ने बताया की केडी सिंह से मुंशी पुलिया के बीच यह काम किया जाना है.
Also Read: बिजली चोरी रोकने के लिए अब हर जिले में एक विशेष थाना खोलेगी योगी सरकार, ये है पूरी योजना
तीन स्टेशनों पर पहुंची बिजली
लखनऊ मेट्रो के विधुत विभाग टीम ने केडी सिंह विश्वविद्यालय और आईटी मेट्रो स्टेशन को चार्ज कर लिया है. अधिकारियों ने कहा, 10 जनवरी तक सभी स्टेशनों पर विधुत विभाग की टीम बिजली पहुंचाने का काम कर देगी.
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )