वायुसेना के पायलट विंग कमांडर अभिनंदन वर्धमान शुक्रवार रात भारत लौट आए. उन्हें पाकिस्तान ने उस समय अपने कब्जे में ले लिया था, जब उनका मिग-21 लड़ाकू विमान पाकिस्तानी क्षेत्र में दुर्घटनाग्रस्त हो गया था. उनकी देश वापसी पर सारे देश में खुशी की लहर है। प्रधानमंत्री मोदी ने भी भारत माता के इस सपूत की दिल खोलकर सराहना की.
वहीं पुलवामा आतंकी हमले का करारा जवाब देकर नरेंद्र मोदी सरकार पूरी दुनिया को कड़ा सन्देश दिया कि यह नया भारत है अब किसी भी कीमत पर झुकेगा नहीं. यह पीएम मोदी की कूटनीति ही है कि पाकिस्तान को झुकना पड़ा और 48 के भीतर हमारे पायलट को सकुशल छोड़ना पड़ा. इन सब के अलावा अपने पायलट को निकाल लाने के लिए भारत ने एक और एयर स्ट्राइक की तैयारी कर ली थी. हालांकि बुधवार देर रात अमेरिका, रूस, संयुक्त अरब अमीरात के हस्तक्षेप के बाद पायलट की बिना शर्त रिहाई की तस्वीर साफ़ हो गयी, जिसके बाद इस ऑपरेशन को टाल दिया गया.
उल्लेखनीय है कि 1990 के दशक से चरम पर पहुंचे आतंकवाद के मामले में भारत ने इससे पहले इतनी बड़ी कार्रवाई नहीं की थी. नब्बे के दशक में केंद्रीय गृह मंत्री रहे मुफ्ती मोहम्मद सईद की बेटी की रिहाई के लिए भारत को आतंकियों को छोड़ना पड़ा था. वाजपेयी के कार्यकाल में कंधार कांड में भारत जैश-ए-मोहम्मद के सरगना और पुलवामा हमले के मास्टर माइंड मसूद अजहर समेत कुछ आतंकियों को छोड़ने पर मजबूर हुआ था. साल 2008 में मुंबई पर हुए सबसे बड़े आतंकी हमले के बावजूद भारत ने महज कूटनीतिक स्तर पर ही कड़ा रुख अपनाया था. पठानकोट एयरबेस पर हमले के बाद भी भारत ने पुरानी रणनीति ही अपनाई.
हिंदी दैनिक समाचारपत्र अमर उजाला की खबर की मानें तो अपने पायलट को छुड़ाने के लिए भारत ने बुधवार रात को पाकिस्तान के खिलाफ एक और कार्रवाई की तैयारी कर चुका था. इस आशय की सूचना मिलने के बाद सतर्क अमेरिका ने पाकिस्तान के पीएम इमरान खान से बात की. इसी रात इमरान ने पीएम मोदी से फोन पर बात करने की कोशिश की. यूएई और रूस ने भी बीच बचाव किया. संयुक्त अरब अमीरात के युवराज ने पीएम मोदी से बात की. इसके बाद पाकिस्तान पायलट को बिना शर्त रिहा करने पर राजी हो गया. भारत ने अब भी जैश-ए-मोहम्मद के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग नहीं छोड़ी है. उसने दुनिया के ताकतवर देशों को इसके लिए आगाह कर दिया है.
Also Read: 26/11 के बाद सर्जिकल स्ट्राइक करना चाहती थी वायुसेना, लेकिन UPA सरकार ने रोक दिया था: पीएम मोदी
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमेंफेसबुकपर ज्वॉइन करें, आप हमेंट्विटरपर भी फॉलो कर सकते हैं. )