पीएम मोदी ने जारी किया अटल बिहारी वाजपेयी की स्मृति वाला 100 रु का सिक्का, जानिए खासियत

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिवंगत पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की स्मृति में सोमवार को संसद भवन में आयोजित एक कार्यक्रम में सौ रुपये का स्मारक सिक्का जारी किया. इस अवसर पर वाजपेयी के करीबी तथा उनके साथ लंबे समय तक साथ रहने वाले उनके सहयोगी और वरिष्ठ भाजपा नेता लाल कृष्ण आडवाणी, लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन, वित्त मंत्री अरुण जेटली, पार्टी अध्यक्ष अमित शाह और अटल बिहारी वाजपेयी के परिजन भी मौजूद थे. वाजपेयी की जयंती 25 दिसंबर को मंगलवार को सुशासन दिवस के रूप में मनाया जाएगा. गौरतलब है की पिछले वर्ष वित्त मंत्रालय ने 100 रुपए के नए सिक्के के बारे में एक अधिसूचना जारी की थी.

 

Also Read: नसीरुद्दीन शाह के बाद असदुद्दीन ओवैसी ने सुनाई इमरान खान को खरी-खोटी

 

अटल की स्मृति में जारी इस सिक्के की कई खासियत है. इस सिक्के का वजन 35 ग्राम है और त्रिज्या (रेडियस) 2.2 सेंटीमीटर है. सिक्के में 50 पचास प्रतिशत चांदी, 40 प्रतिशत तांबा, पांच प्रतिशत निकेल और पांच प्रतिशत जस्ते का इस्तेमाल किया गया है. सिक्के के फ्रंट (सामने की ओर) पर बीच में अशोक स्तम्भ है, जिसके नीचे ‘सत्यमेव जयते’ लिखा है। वृत्त पर बायीं ओर ‘भारत’ और दाहिनी ओर अंग्रेजी में ‘इंडिया’ लिखा है तथा अशोक स्तम्भ के नीचे रुपये का प्रतीक चिह्न और अंग्रेजी के अंक में ‘100’ अंकित है.

 

Also Read: सावित्री बाई फुले ने पीएम नरेंद्र मोदी को बताया घोटालेबाजों का साझीदार

 

सिक्के के पीछे की तरफ वाजपेयी का चित्र है. ऊपर के वृत्त पर वायीं ओर देवनागरी में और दाहिनी ओर अंग्रेजी में ‘अटल बिहारी वाजपेयी’ लिखा है और वृत्त के निचले हिस्से में अंग्रेजी के अंकों में “1924” और “2018” मुद्रित है. उल्लेखनीय है कि वाजपेयी का जन्म 25 दिसंबर 1924 को हुआ था और इस वर्ष 16 अगस्त को उनका निधन हो गया था.

 

देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करेंआप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )