भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने खेती करने के लिए जमीन खरीदने को लेकर एक जबरदस्त स्कीम निकाली है. पैसे ना होने पर भी भारतीय स्टेट बैंक की इस स्कीम का फायदा कोई भी किसान या व्यक्ति ले सकता है. SBI की इस स्कीम के अनुसार आपको जमीन की कीमत का करीब 85 फीसदी लोन मिल जाएगा, जिसे आप आसान किश्तों में चुका सकते हैं. बता दें कि इस स्कीम का नाम है SBI लैंड परचेज स्कीम है. SBI की इस स्कीम का फायदा सबसे ज्यादा उन लोगों को हो सकता है जो अपनी जमीन न होने के कारण अभी भी मजदूरी पर निर्भर हैं.
ये लोग कर सकते है आवेदन
- छोटे और सीमांत किसान, जिनके पास 5 एकड़ से कम ऐसी जमीन है जहां खेतों में पानी देने की सीधी व्यवस्था नहीं होती. यानी ऐसी खेती के मालिक जो सिर्फ बारिश पर निर्भर करती है. या फिर ऐसे किसान जिनके खेतों में पानी की व्यवस्था है लेकिन उन पर ढ़ाई एकड़ से कम जमीन होनी चाहिए, तभी वो लोग लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं.
- कोई भी ऐसा किसान या व्यक्ति जिसने कम से कम दो साल तक बैंक से लिया गया पूरा लोन चुकाया हो.
- अन्य बैंकों के अच्छे कर्जदार भी इसके लिए आवेदन कर सकते हैं, बशर्ते उनपर किसी बैंक का लोन बकाया न हो.
Also Read: आधार कार्ड से आम लोगों को मिलेगी बड़ी राहत, UIDAI ने दी ये सुविधा
इन चीजों के लिए मिलेगा लोन
- जमीन खरीदने के लिए
- सिंचाई सुविधा और भूमि विकास के लिए (भूमि की लागत का 50 फीसदी से अधिक न हो)
- रजिस्ट्रेशन शुल्क और स्टांप शुल्क
Also Read: विदेशी कंपनियों को रास आ रहा है भारत, ख़त्म हुई चीन बादशाहत
इतना लोन मिलेगा
आपके द्वारा खरीदी गयी जमीन का आकलन पहले बैंक करेगा. इसके पश्चात उस जमीन की कुल कीमत का 85 फीसदी लोन दिया जाएगा. जब तक लोन का पैसा चुकता नहीं होता तब तक खरीदी गई जमीन बैंक के पास तब तक बंधक रहेगी. लोन चुकाने के लिए 9 से 10 साल का अधिकतम वक्त मिलेगा. आपकी EMI एक साल बाद शुरू होगी, यानि की आपको पहले एक साल में खेती से पैसा कमाने का वक्त मिलेगा. अगर आपको लोन चाहिए तो SBI की नजदीकी शाखा से संपर्क करें या गांवों में आने वाले मार्केटिंग ऑफिसर से बात करें.
Also Read: भ्रष्टाचार और जनसंख्या नियंत्रण तथा संविधान को शत-प्रतिशत लागू किये बिना रामराज्य असंभव है
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )