यूपी में क़ानून व्यवस्था को मजबूत बनाने के लिहाज से योगी सरकार प्रदेश के 23 जनपदों के 36 विधानसभा क्षेत्रों में नए थाने खोलने जा रही है. गृह विभाग द्वारा भेजे गए इस प्रस्ताव पर सीएम योगी अपनी ने मंजूरी दे दी है.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक़ ये प्रस्तावित 36 नए थानों में सबसे अधिक 3 थाने गाजियाबाद जिले में खुलेंगे. ये थाने लोनी, साहिबाबाद और मुरादनगर विधानसभा क्षेत्रों में खोले जाएंगे. इसके अलावा लखनऊ में बख्शी का तालाब और सरोजनीनगर विधानसभा क्षेत्रों में 1-1 थाना खोलने की योजना है.
Also Read: IPS सुरेंद्र कुमार सुसाइड केस में बड़ा खुलासा, इसलिए की थी आत्महत्या
इसी तरह नोएडा के नोएडा शहर व दादरी विधानसभा क्षेत्रों में भी एक-एक थाने खुलेंगे. वहीं, अलीगढ़ के छर्रा व इगलास विधानसभा क्षेत्र में 1-1, लखीमपुर खीरी के पलिया व सिंघासन विधानसभा क्षेत्र में, सिद्धार्थनगर के शोहरतगढ़ व डुमरियागंज, सीतापुर के मिश्रिख व सीतापुर सदर, बलरामपुर के बलरामपुर व उतरौला और संतकबीरनगर के आलापुर व मेंहदावल विधानसभा क्षेत्रों में 1-1 थाने खोलने की तैयारी है.
Also Read: यूपी: बर्थडे पार्टी के बाद चौकी इंचार्ज की रहस्यमयी ढंग से मौत, कनपटी पर लगी थी गोली
इन जनपदों में भी खुलेंगे थाने
इसके अलावा बुलंदशहर के सिंकदराबाद, फिरोजाबाद के टुंडला, प्रतापगढ़ के विश्वनाथगंज, कानपुर देहात के रसूलाबाद, कानपुर नगर के बिठूर, अमरोहा के हसनपुर, मथुरा, आगरा के आगरा उत्तरी, उन्नाव, अमेठी, कौशांबी के सिराथू, बहराइच के नानपारा और श्रावस्ती के श्रावस्ती विधानसभा क्षेत्र में नए थाने खोलने की योजना है.
Also Read: OMG: शाहिद की ‘हैदर’ में कैमियो कर चुका साकिब बना आतंकी, सेना ने उतारा मौत के घाट
13 नई पुलिस चौकी स्थापित करने की भी योजना
गृह विभाग की प्रदेश में 36 थानों के अलावा 13 नई पुलिस चौकियां बनाने की भी योजना है. इस योजना के तहत बागपत, गौतमबुद्धनगर, मथुरा, संभल, संभल, प्रतापगढ़, फर्रुखाबाद, बाराबंकी, बलरामपुर, गोंडा, आगरा के एत्मादपुर व फतेहाबाद में 1-1 पुलिस चौकी बनाने की योजना है.
Also Read: बुलंदशहर हिंसा: मुख्य आरोपी योगेश सहित 16 आरोपियों के खिलाफ गैर जमानती वारंट, पुलिस की दबिश जारी
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )