अमरोहा जिले के बछराऊं थाने के गांव इंदरपुर हिस्ट्रीशीटर शिव अवतार यादव ने 25 वर्षीय सिपाही हर्ष चौधरी की गोली मारकर हत्या कर दी। हर्ष चौधरी गांव में हिस्ट्रीशीटर का सत्यापन करने गई पुलिस टीम में शामिल थे। अपने लाल की शहादत पर बेबस माता-पिता की चित्कार और पत्नी व बहन के दर्द ने हर किसी को झकझोरा। वहीं, सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शहीद सिपाही के परिजनों की हर संभव मदद करने की बात कही है।
सीएम योगी ने डीएम अमरोहा को दिए निर्देश
गजरौला स्थित हेलीपेड पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक में अपराधियों के खिलाफ निरंतर अभियान चलाने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने पिछले महीने अमरोहा में शहीद सिपाही हर्ष चौधरी के परिवार के बारे में जानकारी की। प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारियों ने बताया कि सिपाही के परिजन होम लोन माफ कराने का अनुरोध कर रहे हैं। सीएम ने डीएम अमरोहा और एडीजी प्रेम प्रकाश से कहा कि वह शासन में होम लोन की जानकारी करके उसकी अदायगी सरकार की ओर से कराने का प्रस्ताव भिजवाएं।
Also Read: हौसलों की नई उड़ान: डायल 100 में तैनात सिपाही प्रमोद कुमार बना SDO
इस दौरान सीएम योगी ने कहा कि अगले महीने लोकसभा चुनाव की घोषणा हो जाएगी, इसलिए अभी से हिस्ट्रीशीटर तथा अन्य गंभीर अपराधियों का चिन्हांकन कर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई करें। हालात यह हों कि वदमाश यूपी छोड़ जाएं या फिर जेल के अंदर हों, चुनाव के दौरान बदमाश खुले में नहीं घूमने चाहिए।
Also Read: कानपुर: लड़के ने फाड़े महिला इंस्पेक्टर के कपड़े, कार्रवाई की जगह पुलिस सुलह का बना रही दबाव
जानकारी के मुताबिक, बीती 29 जनवरी की देर रात धनौरा क्षेत्र के गांव इंद्रपुर में बदमाश शिव अवतार के साथ हुई पुलिस की मुठभेड़ में सिपाही हर्ष चौधरी की मौत हो गई थी। सोमवार की दोपहर उनका पार्थिव शरीर यहां पुलिस लाइन लाया गया। इस दौरान परिवारजन भी मौजूद रहे। पिता प्रेम सिंह, माता मंजू देवी व पत्नी अनु का रो-रोकर बुरा हाल रहा। इस दौरान हर्ष की बहन अनामिका ने उसकी शहादत की देर से मिली सूचना पर सवाल उठाया था।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )