मुकेश कुमार, संवाददाता गोरखपुर। भारतीय फिल्म, आध्यात्मिकता और कहानी कहने के प्रतिष्ठित महोत्सव, IFFRS 2025 (International Film Festival for Religion and Spirituality) का भव्य शुभारंभ हो चुका है। यह अनूठा फिल्म महोत्सव 20 से 22 मार्च 2025 तक गोरखपुर के योगिराज बाबा गंभीरनाथ प्रेक्षागृह, रामगढ़ताल में आयोजित किया जा रहा है।
IFFRS 2025 न केवल सिनेमा प्रेमियों के लिए बल्कि आध्यात्मिकता और सामाजिक संदेशों में रुचि रखने वाले दर्शकों के लिए भी एक विशेष आयोजन है। इस महोत्सव में देश-विदेश से कई प्रतिष्ठित फिल्म निर्माता, निर्देशक, अभिनेता और सिनेमा प्रेमी शामिल हो रहे हैं। तीन दिनों तक चलने वाले इस फिल्म महोत्सव में प्रेरणादायक फिल्म स्क्रीनिंग, ज्ञानवर्धक मास्टरक्लास और फिल्म जगत के दिग्गजों के साथ संवाद के अवसर मिलेंगे।
सिनेमा और आध्यात्म का संगम
IFFRS 2025 का मुख्य उद्देश्य सिनेमा के माध्यम से आध्यात्मिकता, धार्मिकता और मानवीय मूल्यों का प्रसार करना है। यह महोत्सव उन फिल्मों को एक मंच प्रदान करता है, जो समाज में सकारात्मक परिवर्तन लाने की क्षमता रखती हैं। इस वर्ष महोत्सव में धार्मिक और आध्यात्मिक विषयों पर आधारित अंतरराष्ट्रीय स्तर की फिल्मों का प्रदर्शन किया जा रहा है, जो विभिन्न संस्कृतियों और परंपराओं की झलक दिखाएंगी।
फिल्म प्रेमियों के लिए सुनहरा अवसर
IFFRS 2025 में भाग लेने वाले दर्शकों को विभिन्न विषयों पर आधारित फिल्मों को देखने के साथ-साथ फिल्म निर्माण की बारीकियों को समझने का भी अवसर मिलेगा। महोत्सव के दौरान आयोजित मास्टरक्लास और वर्कशॉप में सिनेमा जगत के प्रतिष्ठित विशेषज्ञ अपने अनुभव साझा करेंगे और फिल्म निर्माण की कला पर चर्चा करेंगे।
Also read नगर निगम का अतिक्रमण विरोधी अभियान, बुलडोजर से हटाए गए अवैध निर्माण
प्रमुख आकर्षण
अंतरराष्ट्रीय और भारतीय फिल्मों की स्क्रीनिंग
सिनेमा और आध्यात्मिकता पर आधारित विशेष सत्र
फिल्म निर्माण से जुड़े मास्टरक्लास और वर्कशॉप
फिल्म निर्माता और कलाकारों से संवाद के अवसर
IFFRS 2025 का यह आयोजन न केवल भारतीय सिनेमा को एक नया दृष्टिकोण प्रदान करेगा, बल्कि गोरखपुर को वैश्विक फिल्म मानचित्र पर भी स्थापित करने में सहायक होगा। इस महोत्सव में भाग लेने वाले सभी फिल्म प्रेमियों और आध्यात्मिक चिंतकों के लिए यह एक अविस्मरणीय अनुभव साबित होगा।
देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं