सिपाही की पत्नी से थाना प्रभारी करता था ‘गंदी बात’, मजबूर कांस्टेबल ने लगाई इंसाफ की गुहार

जनता को सुरक्षा मुहैया कराने वाली पुलिस के जवान की पत्नी के साथ गलत संबंध स्थापित करने का दबाव बनाने का मामला सामने आया है। एक सिपाही ने अपने ही थाना प्रभारी पर उसकी पत्नी के साथ फोन पर अश्लील बातें करने का आरोप लगाया है। हालांकि, थाना प्रभारी ने आरोप को बेबुनियाद बताया है। यह पूरा मामला बिहार के कटिहार जिले का है।


थाना प्रभारी बना रहे थे गलत संबंध बनाने का दबाव

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कटिहार रेल जीआरपी थाना प्रभारी धनंजय कुमार पर अपने ही विभाग के सिपाही विवेक ने उसकी पत्नी के साथ अश्लील बातें करने का आरोप लगाया है। पीड़ित सिपाही विवेक कुमार ने बताया कि वह रेल जीआरपी थाना कटिहार में मुंशी के पद पर कार्यरत था। इस दौरान थाना प्रभारी अक्सर किसी न किसी बहाने से उसकी पत्नी के साथ आपत्तिजनक बात करते हुए गलत संबंध बनाने का दबाव बनाते थे।


Also Read: यूपी: अब सिपाहियों को नहीं सुननी पड़ेगी अफसरों की फटकार, पुलिस विभाग का ‘अवकाश ऐप’ देगा खुशी


ऐसे में मजबूर होकर सिपाही विवेक कुमार ने पुलिस मेंस एसोसिएशन को इसकी लिखित शिकायत करते हुए इंसाफ की गुहार लगाई है। वहीं, पुलिस मेंस एसोसिएशन ने विवेक को इंसाफ दिलाने का भरोसा दिलाते हुए वरीय अधिकारी से जांच करवाने की बात कही है। सूत्रों ने बताया कि पुलिस मेंस एसोसिएशन के अध्यक्ष राज कुमार ने कहा कि मामले की जांच कराई जा रही है। जांच पूरी होने के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी।


Also Read: Video: हाथ जोड़कर जान की भीख मांगता रहा DSP, भीड़ ने पीट-पीटकर किया अधमरा, कई पुलिसकर्मी घायल


थाना प्रभारी बोले- जांच में मामला साफ हो जाएगा

वहीं, जीआरपी रेल थाना प्रभारी धनंजय कुमार ने अपने ऊपर लगे आरोपों को निराधार बताया है। थाना प्रभारी ने कहा कि सिपाही विवेक ने स्थानांतरण के बाद कागजी काम पूरा नहीं किया था, इसी वजह से वह उसे नहीं छोड़ रहे थे। इसी वजह से विवेक उनपर गलत आरोप लगा रहा है। उनका कहना है कि वह जांच के लिए पूरी तरह तैयार है, वरीय अधिकारी से जांच करवाने पर पूरा मामला साफ हो जाएगा।


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमेंफेसबुकपर ज्वॉइन करें, आप हमेंट्विटरपर भी फॉलो कर सकते हैं. )