खुशखबरी: GST काउंसिल की बैठक के बाद इन फ्लैट की कम हो सकती हैं दरें

अगर नए साल आप अपना सपनों का घर बनाने का प्लान कर रहें हैं तो यह खबर आपको जरूर पढ़नी चाहिए. जी हां, ख़बरों के अनुसार 10 जनवरी को होने वाली जीएसटी काउंसिल की बैठक में निर्माणाधीन फ्लैट और मकान पर लगने वाली जीएसटी दर को कम करके 5 फीसदी किया जा सकता है. गौरतलब है की वर्तमान में इन निर्माणाधीन चीजों पर 12 प्रतिशत जीएसटी की दर है. बाजार के जानकारों के हिसाब से अगर ऐसा हुआ तो निश्चित ही निर्माणाधीन फ्लैट खरीदना सस्ता हो जाएगा.

 

जीएसटी परिषद की पिछली बैठक में वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कहा था कि अगली बैठक में आवासीय संपत्तियों के लिए कर की दर को तर्कसंगत बनाने और एमएसएमई के लिए छूट सीमा को मौजूदा 20 लाख रुपये से बढ़ाने पर विचार किया जा सकता है. इसके बाद से ही यह अटकले लगाई जा रही थी अगली बैठक में दरों में कटौती हो सकती है.

 

Also Read: मोदी सरकार की ‘प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना’ से पहुंचा 6 करोड़ लोगों को फायदा

 

खरीदारों को हो रहा नुकसान

 

जीएसटी लागू होने के बाद डेवलपर्स पर यह आरोप लगता रहा है कि वे उपभोक्ताओं को इनपुट क्रेडिट का लाभ नहीं दे रहे हैं. डेवलपर्स निर्माण में इस्तेमाल हो रही वस्तुओं के लिए नकदी में भुगतान कर रहे हैं, जिसके कारण उपभोक्ताओं को इस पर मिलने वाला लाभ नहीं मिल पा रहा है. इसके देखते हुए भी जीएसटी परिषद ने जीएसटी दर घटाकर पांच प्रतिशत करने पर विचार कर सकता है.

 

Also Read: योगी सरकार का नए साल पर साढ़े तीन लाख पुलिस कर्मियों को तोहफा, DGP मुख्यालय ने भेजा था प्रस्ताव

 

इस तरह मिलेगा फायदा

अगर अभी कोई खरीदार चार हजार रुपये प्रति वर्ग फीट की दर से फ्लैट खरीदता है और 12% की दर से जीएसटी भुगतान करता है तो 480 रुपये प्रति वर्ग फीट कर चुकाना होता है. वही 4 हजार रुपये प्रति वर्ग फीट के फ्लैट पर 5% की दर से जीएसटी चुकाने पर 200 रुपये चुकाने होंगे, इस तरह 280 रुपये की बचत होगी .

 

Also Read: यूपी: पशुओं को बेसहारा छोड़ने पर लगेगा जुर्माना, आश्रय स्थलों के लिए सरकार ऐसे जुटाएगी फंड

 

इन पर हो सकती है चर्चा

 

10 जनवरी को आयोजित होगी जीएसटी परिषद की अगली बैठक.
5 प्रतिशत किया जा सकता है जीएसटी की दर घटाकर निर्माणाधीन मकानों पर.
12 प्रतिशत है वर्तमान में निर्माणाधीन फ्लैट पर जीएसटी.

 

देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करेंआप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )