गोरखपुर राज्यकर विभाग में जीएसटी अधिकारियों ने स्व. संजय सिंह के निधन पर जताया रोष

मुकेश कुमार, संवाददाता गोरखपुर। गोरखपुर राज्यकर विभाग में कार्यरत जीएसटी अधिकारी स्व. संजय सिंह के आकस्मिक निधन को लेकर विभागीय अधिकारियों में आक्रोश व्याप्त है। सोमवार को गोरखपुर जनपद के जीएसटी अधिकारियों ने एक आपात बैठक कर उनके निधन के वास्तविक कारणों की निष्पक्ष जांच की मांग उठाई।

Also Read : लंदन से लौटा पति, 15 टुकड़ों में काटा और फिर सीमेंट से चुनवा दिया, मेरठ में पत्नी ने प्रेमी संग खेला खूनी खेल

अधिकारियों ने बैठक में अव्यवहारिक लक्ष्य निर्धारण, लगातार दबाव बनाए जाने, रविवार को भी कार्यालय खुलवाने तथा व्यापारियों को पर्याप्त सुनवाई का अवसर दिए बिना जल्दबाजी में अपीलों के निस्तारण को लेकर विरोध प्रकट किया। उनका कहना था कि इस प्रकार की कार्यशैली के कारण विभागीय कर्मचारियों पर अनावश्यक मानसिक दबाव बढ़ रहा है, जिससे कार्य करना मुश्किल हो गया है।

Also Read: बेटी की तलाश में दर-दर भटक रहा पिता, अब तक नहीं मिला सुराग

जीएसटी अधिकारियों ने विभाग के प्रमुख सचिव द्वारा जारी किए गए अविधिक आदेशों की जांच की मांग करते हुए कहा कि जब तक प्रमुख सचिव को पद से नहीं हटाया जाता, तब तक स्व. संजय सिंह की मौत की निष्पक्ष जांच संभव नहीं हो सकती। अधिकारियों का आरोप है कि प्रमुख सचिव के मौखिक आदेशों के कारण विभागीय कर्मचारियों को अत्यधिक मानसिक दबाव का सामना करना पड़ रहा है, जिससे स्वस्थ कार्य परिस्थितियां बाधित हो रही हैं।

Also Read: मोहाली की फास्ट फूड फैक्ट्री में चौंकाने वाला खुलासा, गंदगी और संदिग्ध मांस का उपयोग

बैठक में निर्णय लिया गया कि यदि प्रमुख सचिव को जल्द नहीं हटाया गया और विभागीय कार्यशैली में सुधार नहीं किया गया, तो आगे विरोध प्रदर्शन की रूपरेखा तैयार की जाएगी। अधिकारियों ने इस घटना को गंभीर प्रशासनिक चूक बताया और उच्चाधिकारियों से न्यायिक जांच की मांग की।

देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं