Gujarat Election Result 2022: गुजरात विधानसभा चुनाव 2022 में बीजेपी को मिली प्रचंड जीत पर प्रतिक्रिया देते हुए यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति जनता का स्नेह करार दिया है. सीएम योगी ने गुजरात में बीजेपी को मिली जीत के लिए पीएम मोदी व बीजेपी कार्यकर्ताओं को बधाई दी है. गुजरात विधानसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने धुआंधार प्रचार करते हुए 23 चुनाव रैलियां कीं. इन 23 में से 18 सीटों पर बीजेपी ने विजय पताका फहराई. महज 15 दिनों के भीतर उन्होंने गुजरात विधानसभा की 23 सीटों पर चुनावी रैलियां कीं.
सीएम योगी ने जिन जगहों पर बीजेपी के समर्थन में वोट मांगा, उनमें से 80 फीसदी पर कमल खिला. जो सीटें विरोधियों के खाते में गई भीं, वहां भी बेहद कम अंतर से बीजेपी सीट हारी. बाबा के बुलडोजर की ताकत का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि एक दिन में उन्होंने 3 से लेकर 4-4 चुनावी रैलियां कीं.
सीएम योगी का ट्वीट
यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट कर कहा, गुजरात विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी की विराट विजय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकास, सुरक्षा एवं सुशासन के प्रति जनता-जनार्दन के अपार स्नेह की अभिव्यक्ति है. इस प्रचंड विजय के लिए पीएम मोदी और गुजरात बीजेपी के सभी कार्यकर्ताओं व जनता-जनार्दन को हार्दिक बधाई. बताते चलें कि गुजरात विधानसभा चुनाव 2022 में बीजेपी सभी रिकॉर्ड तोड़ती हुई दिख रही है. जानकारी के मुताबिक, गुजरात में शपथग्रहण समारोह 12 दिसंबर दोपहर 2 बजे होगा.
गुजरात में चला ‘ब्रांड योगी’ का जादू
गुजरात विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने यूं तो कई स्टार प्रचार मैदान में उतारे हैं. मगर, इनमें कुछ तो जनता की जबरदस्त पसंद बने हुए हैं. इनमें उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी शामिल थे. योगी आदित्यनाथ ने अपने रैलियों में बार-बार राष्ट्रीय सुरक्षा और अयोध्या में राम मंदिर के मुद्दे को उठाया था. योगी आदित्यनाथ ने जनता से कांग्रेस और आम आदमी पार्टी को वोट नहीं देने की भी अपील करते हुए कहा था कि उत्तर प्रदेश में पेशेवर दंगाई, गुंडे और अपराधी, जो कांग्रेस और उनके सहयोगी दलों के संरक्षण में फले-फूले हैं, वो खत्म हो गया है. उन्होंने कहा था कि यूपी को दंगा मुक्त बनाने के लिए बुलडोजर चला दिया गया है.
कहां कब-कब चुनाव प्रचार
Dec 03 खंभात आणंद
Dec 03 धोलका अहमदाबाद
Dec 03 महुधा खेड़ा
Dec 01 वाघोड़िया वडोदरा
Dec 01 धंधुका अहमदाबाद
Dec 01 धानेरा बनासकांठा
Dec 01 बायड पाटन
Nov 29 गोधरा पंचमहाल
Nov 29 डभोई वडोदरा
Nov 29 उमरेठ आणंद
Nov 29 लूणावाड़ा महिसागर
Nov 26 विरमगाम अहमदाबाद
Nov 26 सावरकुंडला अमरेली
Nov 26 गारियाधार भावनगर
Nov 26 सोमनाथ गीर सोमनाथ
Nov 23 ध्रांगध्रा मोरबी
Nov 23 रापर कच्छ
Nov 23 द्वारका द्वारका
Nov 21 मेहमदाबाद खेड़ा
Nov 21 संखेड़ा छोटा उदयपुर
Nov 18 चोर्यासी सूरत
Nov 18 झगड़िया भरूच
Nov 18 वांकानेर मोरबी
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )