असम (Assam) के बोंगाईगांव जिले में शुक्रवार को ईद के मौके पर तिरंगे (Tricolor) को टेबल क्लॉथ (Table Cloth) के रूप में इस्तेमाल कर भारतीय राष्ट्रीय ध्वज (Indian National Flag) का अपमान करने के आरोप में छह लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।
गुवाहाटी में एक पुलिस अफसर ने बताया कि 14 मई 2021 को तेंगनामारी गांव के छह बंदियों ने रेजिना परवीन सुल्ताना के घर में शुक्रवार को खाने की मेज पर भारतीय राष्ट्रीय ध्वज का इस्तेमाल कर इसका अपमान किया।
Also Read: कानपुर: सपा नेताओं ने फिलिस्तीन के समर्थन में लगवाए पोस्टर, जब पड़ी लताड़ तो मांगने लगे माफी
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने रविवार को रेजिना को पांच अन्य लोगों के साथ गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आवश्यक कानूनी कार्रवाई करने के लिए मामला दर्ज कर लिया है।
जानकारी के अनुसार, सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में परिवार भारतीय झंडे को टेबल क्लॉथ के तौर पर इस्तेमाल करते हुए दावत दे रहा था। फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )