Video: जावेद हबीब ने बाल काटते समय महिला के सिर में थूका, बोले- इस थूक में है दम, सोशल मीडिया यूजर्स ने बताया ‘थूक जिहाद’

देश के जाने-माने हेयर स्टाइलिस्ट जावेद हबीब (Jawed Habib) सोशल मीडिया पर वायरल अपने एक वीडियो को लेकर सुर्खियों में हैं, जिसमें जावेद हबीब एक महिला के सिर पर थूकते (Jawed Habib Spit) हुए नजर आ रहे हैं। इस दौरान जावेद हबीब को यह कहते हुए भी सुना जा रहा है कि इस थूक में दम है। वहीं, एक दूसरे वायरल वीडियो में महिला कह रही है कि नुक्कड़ के नाई से हेयर कट करा लूंगी, लेकिन जावेद हबीब से नहीं।

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में हाईवे स्थित एक होटल में बालों के रख-रखाव और कटिंग को लेकर एक सेमिनार का आयोजन किया गया था। इस दौरान जावेद हबीब ने ब्यूटिशियंस को बालों की केयर करने का प्रशिक्षण देते हुए एक महिला को वर्कशॉप में डेमोस्ट्रेशन देने के लिए मंच पर बुला लिया।

इसके बाद जावेद हबीब ने महिला के बालों पर थूकते हुए इसकी खूबी बताई, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में जावेद हबीब को यह कहते हुए भी सुना जा रहा है कि इस थूक में दम है। वह यह भी कहते हैं कि बाल गंदे हैं क्योंकि शैंपू नहीं किया है।

Also Read: मेरठ: सगाई समारोह में रोटी पर थूकते युवक का Video वायरल, ठेकेदार समेत आरोपी नौशाद गिरफ्तार

इसके बाद वह महिला के बालों में कंघी करते हुए अन्य महिलाओं व पुरुषों से सवाल भी करते हैं। कोरोना संक्रमण के बीच महिला के बालों में थूके जाने पर जावेद हबीब कड़ी आलोचना की जा रही है। सोशल मीडिया पर जावेद हबीब के प्रति लोगों की नकारात्मक प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। सोशल मीडिया यूजर्स जावेद हबीब की इस कारस्तानी को ‘थूक जिहाद’ का नाम दे रहे हैं।

Also Read: गाजियाबाद में थूक लगाकर रोटी सेंकने का वीडियो वायरल, सादाब गिरफ्तार, कई सालों से कर रहा था घिनौनी हरकत

इस मामले में एसएसपी अभिषेक यादव का कहना है कि जानकारी की जा रही है कि वायरल वीडियो की जांच की जा रही है। मामले में अभी तक कोई शिकायत नहीं मिली है। अगर शिकायत मिलती है तो कार्रवाई की जाएगी।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )