फर्रुखाबाद: कानून व्यवस्था के मद्देनजर SP का बड़ा कदम, 11 दारोगाओं का किया तबादला

उत्तर प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव के चलते लगातार अफसरों और कर्मचारियों के तबादले किये जा रहे हैं. दरअसल, सरकार चाहती है कि चुनाव से पहले प्रदेश भर की कानून व्यवस्था सुधारना चाहती है. हाल ही में बड़ी तादाद में फर्रुखाबाद में मंगलवार देर रात्रि पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा ने 11 उपनिरीक्षकों के तबादले कर दिए. पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा ने पुलिसकर्मियों को तत्काल ज्वाइनिंग स्थल पर रवानगी के आदेश दिए हैं.

इनको मिला तबादला

जानकारी के अनुसार तबादले की इस लिस्ट में उपनिरीक्षक योगेन्द सिंह सोलंकी को पुलिस लाइन से लाकर थाना जहानगंज के राजपुताना चौकी का प्रभारी बनाया गया, उपनिरीक्षक जुगुल किशोर पाल को पुलिस लाइन से लाकर चुनाव सेल में भेजा गया, उपनिरीक्षक राघवेन्द्र तिवारी को पुलिस लाइन से लाकर थाना कमालगंज की भोजपुर चौकी का प्रभारी बनाया गया, उपनिरीक्षक बाल कृष्ण त्रिपाठी को प्रभारी चौकी पल्ला से थाना फर्रुखाबाद, उपनिरीक्षक उदयवीर सिंह को राजपुताना चौकी से लाकर प्रभारी चौकी पल्ला बनाया गया.

इनका नाम भी शामिल

वहीं उपनिरीक्षक बलवीर सिंह दांगी को भोजपुर चौकी प्रभारी से थाना कंपिल, उपनिरीक्षक रघुवीर गोयल को पुलिस लाइन से थाना कायमगंज, उपनिरीक्षक उमाकांत अवस्थी को पुलिस लाइन से थाना कमालगंज, उपनिरीक्षक नेम सिंह को पुलिस लाइन से थाना फतेहगढ़, उपनिरीक्षक हरिनन्दन ओझा को पुलिस लाइन से महिला थाना, उपनिरीक्षक घनश्याम को पुलिस लाइन से थाना मेरापुर भेजा गया.

INPUT- ABHISHEK GUPTA

also read : UP Police को मिले 15428 नए सिपाही, दीक्षांत समारोह में भाग लेते हुए CM योगी ने दी बधाई

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )