शनिवार को यूपी के हमीरपुर जिले के एसपी दफ्तर के स्टेनो और महिला दारोगा का एक ऑडियो वायरल हुआ था। जिसमे स्टेनो महिला दारोगा को भद्दी भद्दी गालियां दे रहे थे। इसके साथ ही महिला दारोगा ने स्टेनो पर कई अन्य गंभीर आरोप लगाए थे। जिसके बाद अब स्टेनो को एसपी ने सस्पेंड कर दिया है। इसके साथ ही मामले में सख्ती से जांच के आदेश दिए हैं।
ये है मामला
जानकारी के मुताबिक, शनिवार को एक ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा था, जिसमे हमीरपुर जिले के एसपी के स्टेनो संतोष कुमार ने मोबाइल से महिला दरोगा सविता सरोज को गालियां देने में सारी मान-मर्यादा को ताक पर रख दिया। राठ कोतवाली में तैनात महिला दरोगा इतनी भद्दी-भद्दी गालियां सुनकर फोन पर ही फूट-फूटकर रोने लगी।
पीड़िता महिला दारोगा ने अपने शिकायत पत्र में ये कहा है कि स्टेनो संतोष हमेशा उससे गाली देकर ही बात करते हैं। इसके साथ ही स्टेनो का कहना है कि अगर यहां रहना है तो जो मैं कहूं वैसा करना होगा। बड़ी बात ये है कि स्टेनो महिला दारोगा पर नाजायज संबंध बनाने का प्रेशर बनाते हैं। पिछले साल जब दिसंबर में वो राठ कोतवाली आए थे तो उन्होंने महिला दारोगा के साथ छेड़खानी की।
एसपी ने स्टेनो को किया सस्पेंड
महिला पुलिसकर्मी ने अपने ही विभाग के अधिकारियों पर मामले में पर्दा डालने का आरोप लगाते हुए कहा कि शनिवार को उसे कमरे से बाहर नहीं निकलने दिया जा रहा था। मामले की जानकारी होते ही एसपी ने स्टेनो संतोष कुमार को निलंबित कर दिया है। एसपी ने बताया कि स्टेनो को निलंबित कर जांच एएसपी को सौंपी गई है।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )