Video: मुलायम सिंह यादव के नामांकन से पहले रास्ते में मिला हैंड ग्रेनेड, मचा हड़कंप

मैनपुरी जिले में समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव के नामांकन से पहले हैंड ग्रेनेड मिलने से हड़कंप मच गया है। बताया जा रहा है कि हैंड ग्रेनेड थाना दन्नाहार क्षेत्र के ग्राम झंडाहार के पास सड़क पर मिला। वहीं, मौके पर पहुंची पुलिस ने हैंड ग्रेनेड को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।


नामांकन करने मैनपुरी पहुंच रहे मुलायम सिंह यादव

सूत्रों ने बताया कि मुलायम सिंह अखिलेश के साथ मैनपुरी-इटावा मार्ग से आ रहे हैं, जबकि ग्रेनेड मैनपुरी शिकोहाबाद मार्ग पर मिला है। दोनों ही रास्ते अलग-अलग हैं। इस बात को लेकर प्रशासन ने थोड़ी राहत की सांस ली है। एसपी अजय शंकर ने कहा कि जांच की जा रही है।


Also Read: लोकसभा चुनावः बीएसपी ने जारी की 6 प्रत्याशियों की दूसरी लिस्ट


https://youtu.be/eTHXM0ZYL_k

बता दें कि सपा संरक्षक आज मैनपुरी सीट से नामांकन करेंगे। सैफई स्थित आवास से सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव समाजवादी रथ से मुलायम सिंह यादव को लेकर आ रहे हैं। सपा का रथ कुछ ही देर में मैनपुरी के पार्टी कार्यालय पहुंचने वाला है। सूत्रों ने बताया कि मुलाय सिंह यादव और अखिलेश यादव की सभा को देखते हुए जिला प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है।


Also Read: मायावती बोलीं- BJP का गुप्तचर है चंद्रशेखर, षडयंत्र के लिए बनवाई भीम आर्मी


सीओ सिटी अभय नारायण ने सपा कार्यालय पहुंचकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया है। इसके साथ ही उन्होंने सुरक्षा के इंतजाम के बारे में भी पार्टी के पदाधिकारियों से चर्चा भी की है। पार्टी कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार मुलायम सिंह के साथ अखिलेश यादव, सांसद धर्मेंद्र यादव, तेजप्रताप यादव व राज्यसभा सांसद रामगोपाल यादव, सांसद अक्षय यादव के अलावा प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम मौजूद रहेंगे।


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )