अलीगढ़ (Aligarh) के थाना छर्रा क्षेत्र के गांव धनसारी निवासी 28 वर्षीय यूसुफ खां (Yusuf Khan) की हत्या की घटना ने इलाके को झकझोर कर रख दिया है। शनिवार को उसका शव ढोलना क्षेत्र के गांव जखेरा मार्ग पर स्थित एक बंद पड़े ईंट-भट्ठे की झाड़ियों में मिला। शव चार दिन पुराना था और सड़ चुका था। शरीर पर तेजाब डाला गया था, जिससे उसकी पहचान मुश्किल हो गई थी।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हुई दर्दनाक मौत की पुष्टि
रविवार को आई पोस्टमार्टम रिपोर्ट में खुलासा हुआ कि यूसुफ की हत्या बेहद बेरहमी से की गई। पहले उसके दोनों हाथों को पीछे की ओर बांधा गया, फिर पेट पर धारदार हथियार से हमला किया गया। हत्या के बाद शव को तेजाब से जलाया गया ताकि पहचान न हो सके। हालांकि शव बुरी तरह सड़ चुका था और सिर के बाल भी गायब थे, फिर भी परिजनों ने कपड़ों और चप्पलों के आधार पर शव की शिनाख्त यूसुफ के रूप में की।
Also Read- ‘भाई को बाहर भेजा, पिटबुल को बांधा, फिर मार दी गोली…’,राधिका हत्याकांड में बड़ा खुलासा
पत्नी और प्रेमी पर हत्या का आरोप
युसूफ के पिता भूरे खां ने आरोप लगाया कि उसके बेटे की हत्या उसकी पत्नी तब्बसुम और उसके प्रेमी दानिश ने मिलकर की है। उन्होंने बताया कि युसूफ मंडी में पल्लेदारी का काम करता था और 29 जुलाई की सुबह काम पर जाने की बात कहकर निकला था, लेकिन वापस नहीं लौटा।
काम दिलाने के बहाने घर में आने-जाने लगा था आरोपी
ममेरे भाई मुबीन सैफी ने जानकारी दी कि आरोपी दानिश ने यूसुफ को काम दिलाने का झांसा देकर पहले उससे दोस्ती की, फिर उसके घर आने-जाने लगा। यहीं से तब्बसुम और दानिश के बीच अवैध संबंधों की शुरुआत हुई।
Also Read- रील,वीडियो या कमाई? राधिका यादव मर्डर केस की तीन थ्योरी, तीनों पर उठ रहे सवाल
दोनों आरोपी फरार
घटना के बाद से तब्बसुम, दानिश और उनके परिवार के अन्य सदस्य फरार हैं। यूसुफ के परिजनों ने छर्रा थाने में हत्या की तहरीर देकर कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
पुलिस जांच जारी
ढोलना कोतवाली पुलिस ने फॉरेंसिक टीम की मदद से घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए हैं। पुलिस का कहना है कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है और जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा।