उत्तर प्रदेश के हापुड़ (Hapur) जनपद की पुलिस लाइन में संतरी की ड्यूटी पर तैनात सिपाही ने शनिवार की सुबह खुद को गोली मारकर आत्महत्या (Constable Committed Suicide) कर ली है। सिपाही ने सुबह करीब 4:30 बजे सर्विस राइफल को कनपटी से सटाकर गोली मार ली। इसकी सूचना मिलते ही एसपी समेत अन्य पुलिस अफसर मौके पर पहुंच गए हैं। मामले की जांच पड़ताल की जा रही है।
फिलहाल, अभी तक आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल सका है। मिली जानकारी के मुताबिक, बिजनौर के रहने वाला 24 वर्षीय अंकित कुमार पीएसी मुरादाबाद में तैनात था। कुछ दिनों पहले ही उसका हापुड़ की पुलिस लाइन में तबादला हुआ था। जिसके बाद वह यहां पर संतरी के रूप में कार्यरत था।
आज प्रातः पुलिस लाइन में एक सिपाही द्वारा आत्महत्या करने की सूचना पर तत्काल एसपी हापुड़ @vermaabhishek25 द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण किया गया तथा मृतक आरक्षी के परिजनों को सूचित कर शव का पोस्टमार्टम एवं अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
इस संबंध में एसपी महोदय की बाइट। pic.twitter.com/DjAsRXP0wX— HAPUR POLICE (@hapurpolice) March 11, 2023
एसपी अभिषेक शर्मा ने बताया कि आज सुबह अंकित ने क्वॉर्टर गार्ड में अपनी सर्विस रायफल से गोली मारकर आत्म हत्या की है। अंकित का शव क्वॉर्टर गार्ड के परिसर में पड़ा मिला। सूचना मिलने के बाद भारी पुलिस फोर्स घटना स्थल पर पहुंच गया। पुलिस ने सिपाही के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
Also Read: मेरठ: पुलिस लाइन में IG प्रवीण कुमार और SSP रोहित सिंह सजवाण ने पुलिसकर्मियों के साथ जमकर खेली होली
वहीं, पुलिस पूरे मामले की गंभीरता से जांच कर रही है। सिपाही के आत्महत्या किये जाने के कारणों का अभी तक कोई स्पष्ट रूप से पता नहीं चल पाया है। साथियों से पूछताछ की जा रही है। एसपी ने बताया कि सभी पहलू को ध्यान में रखकर जांच पड़ताल की जा रही है।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )