UP: अखिलेश यादव ने ट्वीट कर गिनाई किसानों की समस्या, बोले- अबकी बार, आलू बदलेगा सरकार

समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने शनिवार को ट्वीट कर बीजेपी सरकार पर हमला बोला है। सपा चीफ ने प्रदेश के आलू किसानों की समस्याओं को ट्वीट करते हुए लिखा कि अबकी बार, आलू बदलेगा सरकार।

सपा प्रमुख ने ट्वीट कर लिखा कि भाजपा सरकार में यूपी के आलू उत्पादक किसानों की समस्याएं-
-आलू की लागत का लगातार बढ़ते जाना
-कम दाम मिलने से लागत निकालना भी मुश्किल
-भंडारण के लिए टोकन न मिलना
-कोल्ड स्टोरेज के बाहर रातें बिताना
-एमएसपी की माँग का भाजपा सरकार द्वारा लगातार ठुकराना।
अबकी बार, आलू बदलेगा सरकार!

वहीं, समाजवादी पार्टी ने ट्वीट कर कहा कि सबका साथ सबका विकास का नारा देने वाली बीजेपी की सरकारों में वोट तो दलित और पिछड़ा वर्ग से लिया जाता है लेकिन प्रतिनिधित्व सिर्फ उच्च सवर्ण वर्ग को ही दिया जाता है। बीजेपी दलित पिछड़ा से वोट तो लेती है लेकिन अधिकार और नेतृत्व नहीं देती है। दलित पिछड़ा विरोधी बीजेपी की सोच सामने है।

Also Read: UP: डिप्टी CM केशव मौर्य का राहुल गांधी को संदेश, कहा- बुरा ना मानो, BJP फिर सत्ता में आ रही

सपा ने आगे कहा कि चुनाव के वक्त दलितों पिछड़ों को सब्जबाग दिखाए जाते हैं। चुनावी नारों में सबके साथ सबके विकास की बात होती है। लेकिन चुनाव जीतते ही भाजपा अपना असली रंग दिखाती है, दलितों पिछड़ों को दुत्कार कर सत्ता की मुख्य धारा से दूर रखा जाता है, उनके नेतृत्व की कोई सुनवाई नहीं होती है।

बता दें कि इससे पहले अखिलेश यादव ने ट्वीट कर कहा था कि जब मुख्यमंत्री खुद व उनके आसपास उनके खास लोग जूता पहन सकते हैं तो पिछड़ा वर्ग आयोग के सदस्यों के जूते क्यों उतरवाए गये? ऐसी भेदकारी सोच वाले लोग पिछड़ा वर्ग को उनका हक कभी नहीं देंगे। पिछड़े-दलित अब भाजपा के झांसे में नहीं आएंगे। मुख्यमंत्री पढ़ें समाजवाद का मूल होता है बराबरी।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )