हापुड़ में महिला सिपाही की दादागीरी, नाबालिग लड़की के पिता से कहा- तुम्हारी बेटी ने भाई का प्रेम प्रस्ताव नहीं स्वीकारा तो करा दूंगी हत्या

उत्तर प्रदेश के हापुड़ (Hapur) जनपद में एक महिला सिपाही (Lady Constable) की दादागीरी का मामला सामने आया है। महिला सिपाही ने कोतवाली क्षेत्र के एक मोहल्ले में रहने वाली किशोरी के पिता से कहा कि अगर मेरे भाई का प्रेम प्रस्ताव तुम्हारी बेटी ने नहीं स्वीकार किया तो पूरे परिवार की हत्या कर दूंगी। यही नहीं, आरोपी युवक ने भी घर में घुसकर नाबालिग को प्रेम प्रस्ताव स्वीकार करने के लिए मजबूर किया। आरोपी ने ऐसा नहीं करने पर जान से मारने की धमकी भी दी।

इस घटना के बाद से पीड़ित परिवार में डर का माहौल है। वहीं, पीड़ित पक्ष की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी भाई-बहन के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। इस मामले में कोतवाली क्षेत्र के एक मोहल्ला निवासी युवक ने बताया कि मोहल्ले का ही रहने वाला एक युवक काफी समय से उसकी नाबालिग बेटी को परेशान करता आ रहा है।

Also Read: कानपुर: रिटायर्ड दारोगा के नशेड़ी बेटे की गुंडई, पुलिसकर्मियों को दी वर्दी उतरवाने की धमकी, सिपाही के नाजुक अंग पर मारी लात

उन्होंने बताया कि वह आए दिन आते-जाते बेटी का पीछा करता है। बीते 21 अक्टूबर को बेटी घर पर अकेली थी। इस दौरान आरोपी जबनर घर में घुस आया और अपने प्यार का इजहार करने लगा। आरोपी ने प्रस्ताव ठुकराने पर बेटी को हत्या करने की धमकी दी। वहीं, रात को जब पीड़ित ड्यूटी से अपने घर पहुंचा तो डरी-सहमी बेटी ने उसे पूरी आपबीती सुनाई।

इस बीच आरोपी युवक की बहन ने पीड़ित को फोन किया और उसने बताया कि वह पुलिस विभाग में सिपाही है। अगर उसकी बेटी ने भाई का प्रेम प्रस्ताव स्वीकार नहीं किया तो वह पूरे परिवार की हत्या कर देगी। इस धमकी से डरकर पीड़ित कोतवाली पहुंचा और पुलिस में तहरीर देकर जान-माल की सुरक्षा की गुहार लगाई। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक संजय पांडेय ने बताया कि मामले में मोहल्ला गांधी विहार के रहने वाले दीपांशु और कोमल के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। जांच कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )