हापुड़: उत्तर प्रदेश के हापुड़ से इंसानियत के साथ पति-पत्नी के रिश्ते को भी शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है. यहां पर शादी के 25 साल में नौ बच्चे होने के बाद 10वां पैदा करने से मना करने पर पति ने महिला को पीटकर घर से निकाल दिया. 45 वर्षीय महिला ने पुलिस को तहरीर देकर पति पर कार्रवाई की मांग की है.
Also Read: लव जिहाद: नाम बदलकर की दोस्ती, शादी का झांसा देकर दिया रेप को अंजाम
गांव पिपलैडा निवासी एक विवाहिता ने बताया कि उसके 9 बच्चे हैं, जिनकी देखभाल करने में ही उसे बहुत परेशानी होती है. पत्नी ने आरोप लगाया कि अब उसका पति 10वां बच्चा पैदा करना चाहता है, जिससे वह परेशान है कि 10वां बच्चा पैदा करना उसके स्वास्थ्य के लिए हानिकारक होगा. साथ ही बच्चों का भविष्य भी खतरे में होगा. लेकिन उसका पति इस बात को नहीं मान रहा है.
Also Read: मेरठ: 7 साल की नाबालिग के साथ मस्जिद में रेप, आरोपी युवक गिरफ्तार
पत्नी ने कहा कि वह इस बात को चौथा बच्चा पैदा करने के बाद से ही कहती आ रही है, लेकिन उसके पति के सामने उसकी एक न चली और नौ बच्चे हो गए. उसने बताया कि जब मैंने इस बार विरोध किया तो उसने उसके साथ मारपीट करके घर से निकाल दिया है, जिसके चलते वह काफी दिनों से अपने मायके गाजियाबाद में रह रही थी.
Also Read: झारखंड: भारी मात्रा में गोमांस और खाल बरामद, आरोपी मौलाना गिरफ्तार
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )