LIVE मैच के दौरान हार्दिक पांड्या ने दी रोहित शर्मा को गाली?, जानें वायरल Video की सच्चाई

Hardik Pandya: भारतीय टीम के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या अपने आक्रामक अंदाज के लिए जाने जाते हैं. वह मैदान पर अपनी फुर्ती के लिए जाने जाते हैं. भारतीय टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली. अब सोशल मीडिया पर हार्दिक पांड्या एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वो कुछ कहते हुए नजर आ रहे हैं. ट्विटर पर फैंस ये दावा कर रहे हैं कि हार्दिक पांड्या इस वीडियो में रोहित शर्मा को गाली दे रहे हैं. आइए जानते हैं, इस वीडियो की हकीकत.

वायरल वीडियो को लेकर कहा जा रहा है कि दूसरे टी-20 में जब टीम इंडिया की फील्डिंग चल रही थी, उस वक्त हार्दिक पंड्या ने कप्तान रोहित शर्मा को गाली दी है. हार्दिक पंड्या की आवाज़ स्टम्प माइक से सुनाई दे रही है, जिसमें वह अपशब्द का प्रयोग कर रहे हैं.

हालांकि, सिर्फ 10 से 15 सेकेंड के इस वीडियो में पूरी कहानी नहीं पता चल रही है. लेकिन यह वीडियो ट्विटर पर लगातार वायरल है और कई तरह के ट्रेंड (#HardikAbusedRohit, #HardikPandya) हार्दिक पंड्या को लेकर चलाए जा रहे हैं. जिसमें ट्विटर यूज़र्स ने लिखा है कि हार्दिक पंड्या ने रोहित शर्मा को गाली दी है, साथ ही हार्दिक पंड्या पर घमंडी होने का आरोप भी लगाया गया है.

हालांकि, अगर इस वीडियो की पूरी कहानी को जानें तो जो दावा किया जा रहा है वह बिल्कुल अलग है. आज तक के सीनियर स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट विक्रांत गुप्ता ने वीडियो के पीछे की कहानी बताते हुए कहा है कि हार्दिक ने रोहित को गाली नहीं दी है, बल्कि उस वक्त डीआरएस को लेकर बात हो रही थी. जिसमें हार्दिक बोल रहे थे कि डीआरएस के वक्त मेरी बात सुनो, क्योंकि मैं बॉलिंग कर रहा हूं. (इस वीडियो में पूरी कहानी सुन सकते हैं).

हार्दिक पांड्या ने की वापसी

स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने आईपीएल 2022 में अच्छा प्रदर्शन कर टीम इंडिया में वापसी की है. उनकी कप्तानी में गुजरात टाइटंस ने आईपीएल 2022 का खिताब जीता था. वहीं, आयरलैंड दौरे पर उन्होंने टीम इंडिया की कप्तानी भी की थी. हार्दिक गेंद और बल्ले से कमाल का खेल दिखाने में माहिर प्लेयर हैं, लेकिन इंग्लैंड के खिलाफ पहले दो टी20 मैचों में वह कोई करिश्मा नहीं कर पाए.

भारत ने जीती सीरीज

भारतीय टीम ने धमाकेदार अंदाज में सीरीज जीत ली. भारत ने पहला मैच 50 रनों से और दूसरा टी20 मैच 49 रनों से जीता, लेकिन तीसरे मैच में टीम इंडिया को 17 रनों से हार झेलनी पड़ी. टी20 सीरीज में भारत के गेंदबाजों और बल्लेबाजों ने कमाल का खेल दिखाया. इस सीरीज में टी20 वर्ल्ड कप में कैसी टीम खेलेगी. उसकी भी झलक मिली.

Also Read: MS Dhoni B’day : महेंद्र सिंह धोनी के ये शानदार रिकॉर्ड साबित करते हैं कि उनके जैसा कोई नहीं…

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )