हरदोई: बीजेपी नेता नरेश अग्रवाल की फिसली जुबान, अमित शाह को बता बैठे PM का उम्मीदवार

समाजवादी पार्टी छोड़कर भारतीय जनता पार्टी में आये हरदोई के कद्दावर नेता पूर्व राज्यसभा सांसद नरेश अग्रवाल की जुबान इन दिनों फिसलती जा रही है. हाल ही स्टार प्रचारक बनाए गए नरेश रविवार को कुछ ऐसा बोल गए जिससे पार्टी की जमकर फजीयत हो रही है.


रविवार को नरेश अग्रवाल बीजेपी हरदोई उमीदवार जय प्रकाश रावत के समर्थन में एक रैली को संबोधित कर रहे थे इस दौरान उन्होंने सपा और बसपा गठबंधन पर खूब निशाना साधा इसी दौरान वे बोलते-बोलते इतना बहक गए कि बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह को पार्टी का प्रधानमंत्री उम्मीदवार बता डाला. इस पूरे बयान का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.


अखिलेश यादव और मायावती परनिशाना साधते हुए अग्रवाल ने कहा कि लोकसभा 543 सीटों की है. समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी 38-38 सीटों पर लड़ रही है. ऐसे में ये दल कौन से मास्टर से सीख के आए हैं कि वह इतनी सीटों से प्रधानमंत्री बन जाएंगे. इसी के साथ गठबंधन पर हमला करते-करते वह प्रधानमंत्री उम्मीदवार का नाम घोषित करने की बात कह रहे थे. इसी दौरान वह यह भी कह बैठे कि ‘हमारे प्रधानमंत्री तो अमित शाह हैं आपका कौन है.’


बता दें कि नरेश अग्रवाल अक्सर अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में बने रहते हैं. लम्बे समय तक सपा में रहने के बाद राज्यसभा सांसद न बनाए जाने के बाद बीजेपी में आ गये थे तभी वे अखिलेश यादव पर हमलावर है. पिछले दिनों जनवरी महीने में उनके एक कार्यक्रम में शराब बांटे जाने का मामला सामने आया था. उस पर सफाई पेश करते हुए उन्होंने एक जनसभा में विवादित बयानबाजी करते हुए कहा था कि उन्होंने सर्दी दूर करने के लिए शराब बंटवाई थी.



Also Read: मायावती और डिंपल यादव को भी गाली देते हैं आजम खान, जया प्रदा के खुलासे से मचा हड़कंप


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमेंफेसबुकपर ज्वॉइन करें, आप हमेंट्विटरपर भी फॉलो कर सकते हैं. )