टिकटॉक स्टार व BJP नेता सोनाली फोगाट का निधन, गोवा में पड़ा था दिल का दौरा

हरियाणा के हिसार जिले से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की नेता व अभिनेत्री सोनाली फोगाट (Sonali Phogat) का गोवा (Goa में दिल का दौरा पड़ने (Heart Attack) से निधन हो गया। पार्टी नेताओं ने मंगलवार को यह जानकारी दी। 42 वर्षीय सोनाली फोगाट अपने कुछ दोस्तों के साथ गोवा गई थीं। स्थानीय प्रशासन उनकी मौत की वजह तलाश रहा है।

भाजपा की हरियाणा इकाई के प्रमुख ओपी धनखड़ ने बताया कि सोनाली फोगाट का निधन हो गया है। मुझे बताया गया है कि वह गोवा में थीं। वहीं, भाजपा के हिसार जिले के अध्यक्ष कैप्टन भूपेंद्र ने कहा कि सोनाली जी गोवा में थीं। मैंने उनके सहायक से बात की है और उन्होंने बताया कि दिल का दौरा पड़ने से उनका निधन हो गया है।

Also Read: गाजियाबाद के शख्स ने BJP सांसद महेश शर्मा को दी धमकी, फेसबुक लाइव में बोला- कितनी भी सिक्योरिटी में रह लें, मारकर रहूंगा

बताया जा रहा है कि मौत से कुछ समय पहले सोनाली फोगट ने अपना एक वीडियो पोस्ट किया था। साथ ही उन्होंने ट्विटर अकाउंट पर अपनी प्रोफाइल पिक्चर भी बदली थी। भाजपा ने 2019 के चुनाव में हिसार जिले की आदमपुर विधानसभा सीट से उम्मीदवार बनाया था हालांकि वह चुनाव हार गईं थी।

सोनाली के सामने साल कांग्रेस नेता रहे कुलदीप बिश्नोई प्रत्याशी थे। भाजपा की हरियाणा इकाई ने उन्हें महिला मोर्चा का प्रदेश उपाध्यक्ष भी नियुक्त किया था। हाल ही में उन्होंने कुछ दिन पहले कुलदीप बिश्नोई से मुलाकात भी की थी। टिकटॉक समेत कई सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर फेमस रहीं सोनाली ने रियलिटी शो बिग बॉस के 14वें संस्करण में हिस्सा लिया था। सोनाली ने छोटे पर्दे के कई धारावाहिकों में काम किया है।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )