उत्तर प्रदेश में अफसर चाहे कुछ भी कहें लेकिन अराजपत्रित पुलिसकर्मियों को छुट्टी के लिए दर दर भटकना ही पड़ता है। मामला ललितपुर जिले का है, जहां एक हेड कांस्टेबल की पत्नी और उनकी खुद की तबियत काफी खराब चल रही है। जब उन्होंने उनका इलाज कराने के लिए अवकाश मांगा तो एएसपी ने छुट्टी तो नहीं दी लेकिन हां गाली गलौज करके उन्हें भगा दिया। जिस पर अब पीड़ित ने इस्तीफा दे दिया है। हालांकि मामला संज्ञान में आने के बाद एसपी ने हेड कांस्टेबल को पांच दिन का अवकाश प्रदान कर दिया। पर सोशल मीडिया पर इसको लेकर तरफ तरह के सवाल उठ रहे हैं।
ये है मामला
ललितपुर के मालखाना सदर में तैनात हेड कांस्टेबल अनिल कुमार का इस्तीफा सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। जिसमे उन्होंने लिखा है कि, प्रार्थी की पत्नी की तबियत काफी दिनों से खराब चल रही है। इतना ही नहीं वो खुद भी हाइपर टेंशन और सर्वाइकल का मरीज है। इलाज के लिए उन्हें पांच दिन के अवकाश की जरूरत है। जब हेड कांस्टेबल अवकाश का आवेदन लेकर जीडी पुलिस लाइन गए तो उनसे कहा गया कि छुट्टी के लिए एसपी या एएसपी के पास जाओ। जिसके बाद वो एएसपी से छुट्टी मांगने पहुंचे। इस पर एएसपी ने उन्हें गाली देते हुए कहा कि अगर छुट्टी चाहिए तो त्याग पत्र दे और जाकर अपनी पत्नी का इलाज करा।
काले कानून पुलिस एक्ट 1861 की वजह से अधिकारियों की तानाशाही और छुट्टी न मिलने की वजह से एक दिवान जी ने पुलिस की नौकरी से त्यागपत्र दे दिया।जवानों का शोषण कब तक अधिकारियों द्वारा किया जाएगा।@myogiadityanath @Aamitabh2 @jpk_11 pic.twitter.com/xDIaKufE1g
— आदर्श यादव (@adarsh8444) December 24, 2021
एसपी ने दिया अवकाश
एएसपी के शब्द सुनकर हेड कांस्टेबल को मानसिक रूप से अघात पहुंचा। हेड कांस्टेबल काफी परेशान हो गए जिसके चलते उन्होंने त्याग पत्र लिखकर एसपी को भेज दिया। जब मामला एसपी के संज्ञान में आया तो उन्होंने हेड कांस्टेबल को पांच दिन का अवकाश दे दिया। तब जाकर हेड कांस्टेबल ने अपना इस्तीफा वापस लिया।
ALSO READ : UP : चुनाव से पहले पुलिसकर्मी निपटाएं अपने इलाके के विवाद, DGP का सख्त निर्देश
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )