उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले में हेड कांस्टेबल को प्रताड़ित करने का मामला सामने आया है। पीड़ित हेड कांस्टेबल ने यह आरोप पुलिस विभाग के ही सीनियर अधिकारी पर लगाए हैं। पीड़ित का आरोप है कि सीओ खैर पंकज उसे परेशान करते हैं।
पीड़ित हेड कांस्टेबल धर्मेंद्र सिंह ने इस मामले में आला अधिकारियों को पत्र लिखकर आत्महत्या कर लेने की बात कही है। सिपाही का कहना है कि सीओ जबरदस्ती उसकी ड्यूटी बदलते हैं। यही नहीं, सीओ खैर पर रिश्वत मांगने का भी आरोप लगा है।
Also Read: Video: सतीश महाना के PRO ने CO को धमकाया, बोला- मेरी आंखे न देख, हिटिंग लिस्ट में है तू
हेड कांस्टेबल ने कहा कि सीओ साहब ने मुझे दो साल से परेशान कर रहे हैं। पीड़ित ने बताया कि मैंने सीओ साहब से मुलाकात की और कहा कि मेरे साथ ऐसा क्यों कर रहे हैं? इसपर सीओ ने कहा कि ये मेरी मर्जी है। इस दौरान हेड कांस्टेबल धर्मेंद्र सिंह ने सीओ पर रिश्वत लेने का आरोप भी लगाया है।
Also Read: राहुल गांधी को नोटिस भेजकर गृह मंत्रालय ने मांगा भारतीय नागरिक होने का सबूत
कांस्टेबल ने कहा कि जब उसने पैसे देने से मना किया तो मेरी कई दिन से रपट लिखवा रहे हैं, मैं समय से ड्यूटी पर आता हूं तो मुझे पता चलता है कि मेरी गैरहाजिरी लगी हुई है।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमेंफेसबुकपर ज्वॉइन करें, आप हमेंट्विटरपर भी फॉलो कर सकते हैं. )