Home Lok Sabha 2019 Video: सतीश महाना के PRO ने CO को धमकाया, बोला- मेरी आंखे...

Video: सतीश महाना के PRO ने CO को धमकाया, बोला- मेरी आंखे न देख, हिटिंग लिस्ट में है तू

लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में बीते सोमवार को यूपी के कानपुर जिले में चुनाव हुए. चुनाव के इस माहौल में कानपुर में बीजेपी के कैबिनेट मंत्री सतीश महाना के PRO सुरेश अवस्थी और पुलिस अधिकारी के बीच काफी गरमागर्मी देखने को मिली. मतदान के दौरान सत्ता के नशे में चूर बीजेपी नेता सुरेश अवस्थी ने पुलिस अधिकारी को धमकी देते हुए कहा कि ‘चुनाव के बाद मैं तुझे देख लूंगा और तू मेरी हिट लिस्ट में है’.


Also Read: राहुल गांधी को नोटिस भेजकर गृह मंत्रालय ने मांगा भारतीय नागरिक होने का सबूत


धमकी देते हुए इस बीजेपी नेता को किसी भी तरह का कोई डर नहीं था. जिस वक्त बीजेपी नेता पुलिस अधिकारी को धमकी दे रहे थे. उस वक्त मीडियाकर्मी भी वहां मौजूद थे, जिससे बीजेपी नेता की धमकी को वहां पर मौजूद मीडियाकर्मियों ने अपने कैमरे में रिकार्ड कर लिया. जिसके बाद बीजेपी नेता का वीडियो अब सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है.


Also Read: अकबरपुर से कांग्रेस प्रत्याशी ने वोटिंग की गोपनीयता का किया उल्लंघन, ईवीएम के साथ फोटो वायरल


वायरल हो रहे इस वीडियों में साफ देखा जा सकता है कि कैसे बीजेपी नेता सुरेश अवस्थी पुलिस वालों से लगातार बहस कर रहे हैं. जबकि पुलिस उन्हें समझाने की कोशिश कर रही है. इस बीजेपी नेता को अपने रुतबे का इस कदर घमंड था कि वह भरी भीड़ के सामने ही सर्किल अधिकारी (CO) को धमकी देते हुए कहने लगे कि ‘चुनाव बाद मैं तुझे देख लूंगा, तू मेरी हिट लिस्ट में है’.


Also Read: हरदोई: मजिस्ट्रेट ने उतरवाया पोलिंग एजेंट का भगवा कुर्ता, भाजपाइयों ने थाने का घेराव करके काटा बवाल


पुलिस और सुरेश अवस्थी के बीच की झड़प को मेयर प्रमिला पांडे शांत कराने की कोशिश करती हैं. लेकिन, गुस्साये सुरेश अवस्थी ने उनकी बातों को अनसुना करते हुए लगातार बहसबाजी करते रहे.


Also Read: मध्य प्रदेश: वोट डालने पहुंचे सीएम कमलनाथ तो गुल हुई पोलिंग बूथ की बत्ती, बोले- बीजेपी ने किया है ये


सुरेश अवस्थी ने पुलिस अधिकारी से कहा कि ‘तू मेरी तरफ मत देख, तू मेरी आंख की तरफ मत देख. तू मेरी हिट लिस्ट में है. कल के बाद मैं तुझे बताऊंगा’. जिसके बाद सर्किल अधिकारी ने बीजेपी नेता से कहा कि ‘जो करना हो कर लेना’.


https://www.youtube.com/watch?v=sUQA2DWfPgw

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमेंफेसबुकपर ज्वॉइन करें, आप हमेंट्विटरपर भी फॉलो कर सकते हैं. )


Secured By miniOrange