उन्नाव: सड़क हादसे में हेड कांस्टेबल की मौत, परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल

उत्तर प्रदेश में सड़क हादसों में कमी आती दिखाई नहीं दे रही है। मामला लखनऊ-कानपुर हाईवे का है, जहां गुरुवार रात कार की तेज रफ्तार लोडर से टक्कर हो गई। हादसे में कार सवार हेड कांस्टेबल की मौत हो गई। उन्नाव पुलिस ने मशक्कत के बाद उन्हें कार से बाहर निकालकर जिला अस्पताल पहुंचाया, लेकिन उससे पहले ही उनकी सांसें थम गई थीं। मृतक की मौत से पत्नी और उनके दोनों बेटे सदमे में हैं।

लखनऊ पुलिस लाइन में थे तैनात

जानकारी के मुताबिक, फतेहपुर जिले के औंग थाना क्षेत्र के रातूपुर गांव निवासी हेड कांस्टेबल अनिल कुमार सिंह (46) वर्तमान में लखनऊ पुलिस लाइन में चालक थे। अनिल फतेहपुर जिले के औंग थाना क्षेत्र के रातूपुर गांव के रहने वाले थे। लखनऊ पुलिस लाइन में चालक थे। गुरुवार देर रात वह कार से घर जा रहे थे। दही थाना क्षेत्र में पावर हाउस के सामने हादसा हो गया और वह कार में ही फंस गए।

जांच में जुटी पुलिस

पुलिस ने मशक्कत के बाद उन्हें कार से बाहर निकालकर जिला अस्पताल पहुंचाया, लेकिन उससे पहले ही उनकी सांसें थम गई थीं।मृतक के छोटे भाई सुभाष सिंह ने बताया अनिल 1996 बैच के सिपाही थे। मृतक की पत्नी रिंपी व दो बेटे सदमे में हैं। लोडर चालक भाग गया है। पुलिस लोडर का पता लगा रही है।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुकपर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटरपर भी फॉलो कर सकते हैं. )