UP Election 2022: फर्रुखाबाद में डिप्टी CM ने विपक्ष पर साधा निशाना, बोले- सपा जिसे समझती है अपनी जागीर, वो बनेंगे BJP के किले

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 (UP Assembly Election 2022) में तीसरे चरण के मतदान से पहले सभी राजनीतिक पार्टियों ने चुनाव प्रचार में पूरी ताकत झोंक दी है। इसी क्रम में गुरुवार को फर्रुखाबाद (Farrukhabad) के कायमगंज विधानसभा 192 क्षेत्र के कंपिल में जनसभा को संबोधित करने पहुंचे उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य (Keshav Prasad Maurya) ने विपक्ष पर जमकर निशाना साधा।

इस दौरान डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि समाजवादी पार्टी अपराधों को पैदा करने वाली फैक्ट्री है। अखिलेश यादव का मानसिक संतुलन बिगड़ा है और वह करहल से चुनाव हार रहे हैं। उन्होंने कहा कि बीजेपी प्रत्याशी एसपी सिंह बघेल पर हमला कराया गया।

केशव मौर्य ने कहा कि अखिलेश यादव की साइकिल पंचर ही नहीं बल्कि साइकिल के पुर्जे-पुर्जे खोलकर सदा के लिए मैनपुरी से विदा करने का काम करेंगे। जिसे ये अपनी जागीर समझते हैं वह जागीर भाजपा का किला बनाने जा रहा है। वह जागीर भाजपा के नाम होने जा रही है।

Also Read: UP Election 2022: मैनपुरी में CM योगी ने कहा- चारों सीटों पर विजय पताका फहराएगी BJP

उन्होंने कहा कि सपा की साइकिल पश्चिमी उत्तर प्रदेश से ही उड़ कर चली गई। इस दौरान उन्होंने अपनी सहयोगी पार्टी अपना दल (एस) की प्रत्याशी डॉ सुरभि को जिताने का जनता से आह्वान किया। इस जनसभा में मुख्य अतिथि केशव प्रसाद मौर्य, जिला अध्यक्ष रूपेश गुप्ता, जिला अध्यक्ष अपना दल एस श्री राहुल गंगवार, सांसद श्री मुकेश राजपूत, विधायक अमर सिंह, प्रत्याशी डॉ सुरभि, विधानसभा प्रभारी कृपानारायण तिवारी, विधानसभा संयोजक श्रीमती मिथिलेश अग्रवाल, पूर्व विधायक कुलदीप गंगवार, पूर्व जिला अध्यक्ष दिनेश कटियार, ब्लाक प्रमुख कायमगंज श्रीमती अनुराधा दुबे, चेयरमैन कायमगंज सुनील चक, जिला महामंत्री सुनील रावत, मंच पर सभी भाजपा के पदाधिकारी मौजूद रहे।

INPUT- ABHISHEK GUPTA

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुकपर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटरपर भी फॉलो कर सकते हैं. )