यूपी की राजधानी लखनऊ (Lucknow) में स्वास्थ्य के क्षेत्र में एक नए युग का आरंभ हो गया है. मेडिकल सेवाओं से जुड़ी दिग्गज संस्था हेल्थ सिटी ने गोमतीनगर विस्तार (Health City Vistaar Trauma Centre and Superspeciality Hospital) में एक नए अस्पताल का शिलान्यास किया है. यह हॉस्पिटल बेहद अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस बताया जा रहा है. यहां विश्व स्तरीय चिकित्सीय सेवाएं दी जाएंगी.
हेल्थ सिटी ने शुक्रवार को हेल्थ सिटी विस्तार एवं सुपर स्पेशिलिटी हॉस्पिटल का शिलान्यास किया है. यह मल्टी स्पेशिलिटी हॉस्पिटल 300 बेड का होगा. जहां बेहद अनुभवी, योग्य और समर्पित डॉस्टरों की टीम विश्व स्तरीय स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करेगी.
इस हॉस्पिटल में General Surgery & Minimal Access Surgery, Othopedic & Joint Replacement Surgey, Plastic Microvascular Cosmetic & Craniofacial Surgery, Uro Surgery, Spine & Neuro Surgery, Anaesthesiology & Critical Care Medicine, Endocrine Surgery & Breast Oncology, Cadiology, Oto Rhino Laryngology(ENT), Obsterics & Gynaecology, Palvic & Acetabular Surgery, Diagnostic Services, Dermatology (Skin & VD), Sports Injuries & Arthroscopy, General Medicine जैसे विभाग शामिल हैं.
Also Read: Saryu Nahar National Project: 50 सालों से अटकी सरयू परियोना अब हुई पूरी, कल करेंगे PM मोदी उद्घाटन
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )