करारी भिंडी में होता है स्वाद और सेहत का ख़जाना, जानें रोजाना खाने के अनगिनत फायदे

लाइफस्टाइल: इस मौसम में हरी सब्जियों के साथ-साथ कई तरह के फलों का भी स्वाद चखने को मिलता रहता है. इस मौसम में बाजार में भिंडी बहुत अधिक मात्रा में मिलती है जिसे कई लोग बड़े चाव से खाते हैं. भिंडी में मौजूद विटामिन्स, मिनरल सेहत के लिए काफी फायदेमंद होते हैं. भिंडी में प्रचूर मात्रा में फाइबर होता है, जो पेट को अच्छी तरह से साफ़ रखता है. तो आइये जानते हैं भिंडी खाने के और क्या-क्या फायदे होते हैं-


भिंडी खाने से मोटापा नहीं होता इसकी वजह से बॉडी में मेटाबॉलिज्म की संख्या सही रहती है. जिससे हमारा हाजमा चुस्त-दुरुस्त रहता है. मोटापा कम करने के लिए अगर आप रोजाना भिंडी का पानी पीते हैं, तो काफी तेजी से आपका मोटापा कम होगा.



Image result for lady finger

भिंडी में फाइबर की मात्रा प्रचूर रूप से होती है, जिससे पेट में मरोड़ वाले दर्द, गैस की समस्या, पेट फूलने की समस्या, डायरिया, कब्ज और एसिडिटी इत्य़ादि पेट से जुड़ी समस्या दूर होती है. लो ग्लाइसेमिक इन्डेक्स होता है जिससे कि बॉडी में शुगर का स्तर सही रहता है.


Image result for lady finger

Also Read: शुगर के रोगियों के लिए रामबाण है जामुन, पाचन क्रिया में भी सहायक


भिंडी में प्रचूर मात्रा में विटामिन्स ए मौजूद होता है, जो आंखों की रौशनी के लिए काफी अच्छा माना जाता है. इसके साथ ही भिंटी में ल्यूटिन, बीटा कैरोटीन, एंटी ऑक्सीडेंट पाए जाते हैं, जो हमारी स्किन के लिए काफी अच्छा होता है.


Also Read:बारिश के मौसम में रखें इन बातों का खास ख्याल, वरना जाना पड़ेगा अस्पताल


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )