महाकुंभ भगदड़ पर हेमा मालिनी बोलीं- मामला उतना बड़ा नहीं था, जितना बढ़ा-चढ़ाकर दिखाया गया

मथुरा से भारतीय जनता पार्टी (भा.ज.पा.) की सांसद हेमा मालिनी ने मंगलवार को महाकुंभ में हुई भगदड़ पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि यह कोई बड़ी घटना नहीं थी। उन्होंने इसे बढ़ा-चढ़ाकर पेश किए जाने का आरोप लगाया और कहा कि इस धार्मिक आयोजन में प्रशासन ने अच्छे तरीके से व्यवस्था की थी।

सांसद का दावा 

हेमा मालिनी ने संसद भवन परिसर में संवाददाताओं से बात करते हुए कहा कि “यह सही है कि भगदड़ हुई, लेकिन यह इतनी बड़ी नहीं थी। इसे ज्यादा बढ़ाकर पेश किया जा रहा है।” सांसद ने यह भी कहा कि महाकुंभ के दौरान उनके द्वारा किए गए स्नान को लेकर वे पूरी तरह संतुष्ट थीं, और व्यवस्थाएं बहुत अच्छे से की गईं थीं।

Also Read – Milkipur By Election: सपा के प्रदेश अध्यक्ष ने लगाया गंभीर आरोप, बोले- हमारे कार्यकर्ताओं-एजेंट को पीट रही पुलिस

सांसद ने बताया

महाकुंभ में 29 जनवरी को मौनी अमावस्या के मौके पर भगदड़ मच गई थी, जिसमें प्रशासन के अनुसार 30 लोग अपनी जान गंवा बैठे और 60 लोग घायल हो गए थे। इसी दिन हेमा मालिनी भी महाकुंभ में स्नान करने के लिए पहुंची थीं।सांसद ने इस मौके पर यह भी बताया कि उन्हें आयोजनों में कोई कमी नहीं लगी, और कहा कि इतने बड़े आयोजन में लाखों लोगों की उपस्थिति को संभालना आसान नहीं होता। उन्होंने बताया कि प्रशासन ने अपनी पूरी कोशिश की और व्यवस्थाएं अच्छी तरह से कीं।

देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं.