Milkipur By Election: अखिलेश यादव बोले- मतदाताओं की ID चेक कर डर पैदा कर रही पुलिस, चुनाव आयोग ले संज्ञान

अयोध्या। मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव (Milkipur By Election) के तहत मतदान जारी है। इस बीच समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने एक पोलिंग बूथ की तस्वीर साझा करते हुए कहा कि अयोध्या पुलिस मतदाताओं के आईडी कार्ड की जांच कर रही है, जिससे मतदाताओं में भय उत्पन्न हो रहा है। अखिलेश ने चुनाव आयोग से इस पर तुरंत संज्ञान लेने और दोषी अधिकारियों के खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई की मांग की है।

तीन लाख 70 हजार से अधिक मतदाता करेंगे फैसला

मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव में कुल 10 प्रत्याशी मैदान में हैं, जिनमें भाजपा के चंद्रभानु पासवान और सपा के अजीत प्रसाद प्रमुख उम्मीदवार हैं। इस उपचुनाव में तीन लाख 70 हजार 829 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर प्रत्याशियों की किस्मत ईवीएम में कैद करेंगे। मतदान के लिए कुल 414 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। मतगणना आठ फरवरी को राजकीय इंटर कॉलेज में होगी।

सपा प्रत्याशी ने प्रशासन पर लगाया मतदाताओं को धमकाने का आरोप

सपा प्रत्याशी अजीत प्रसाद ने प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा, “समाजवादी पार्टी के पक्ष में मतदान किया जा रहा है, लेकिन कुछ अराजक तत्व मतदाताओं को प्रभावित कर रहे हैं और उन्हें वोट डालने से रोक रहे हैं। पुलिस प्रशासन भी सपा समर्थकों पर दबाव बना रहा है कि वे हमारे पक्ष में मतदान न करें।”

Also Read: Milkipur By Election: सपा के प्रदेश अध्यक्ष ने लगाया गंभीर आरोप, बोले- हमारे कार्यकर्ताओं-एजेंट को पीट रही पुलिस

उन्होंने आगे कहा, “हमें सूचना मिली है कि कुछ बूथों पर हमारे पोलिंग एजेंटों को बाहर रखा जा रहा है और मतदाताओं को डराया-धमकाया जा रहा है। खासतौर पर घाटमपुर, शिवनाथपुर और कुमारगंज से ऐसी शिकायतें मिली हैं।”

सपा का आरोप- फर्जी मतदान और जबरन वोट डलवाने की शिकायत

सपा ने अपने आधिकारिक एक्स (पूर्व में ट्विटर) हैंडल पर पोस्ट कर आरोप लगाया कि मिल्कीपुर विधानसभा के बूथ संख्या 185 पर फर्जी मतदान की सूचना मिली है। वहीं, बूथ संख्या 409 पर चुनाव ड्यूटी पर तैनात कर्मियों द्वारा जबरन भाजपा के पक्ष में वोट डलवाने का आरोप लगाया गया है। सपा ने चुनाव आयोग से निष्पक्ष मतदान सुनिश्चित करने और इस मामले में तुरंत हस्तक्षेप करने की मांग की है।

देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं.