‘जीजाजी छत पर कोई है’ फेम एक्ट्रेस बोलीं- मुस्लिम परिवार से हूं, हमारी संस्कृति नहीं बिकिनी पहनना, क्लीवेज दिखाना

बॉलीवुड: जीजा जी छत पर कोई है, सीरियल की फेम एक्ट्रेस हिबा नबाव सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। उनकी काफी तगड़ी फैन फॉलोइंग भी है। कोरोना की वजह से उनके सीरियल की शूटिंग फिलहाल बंद है जिस वजह से इस समय वो बरेली स्थित अपने घर में समय व्यतीत कर रहीं हैं। एक्ट्रेस ने वेब शो में काम करने को लेकर एक बड़ा बयान दिया है, जिसकी वजह से वो काफी सुर्खियों में आ गई हैं।


नहीं पहनना चाहती बिकनी

जानकारी के मुताबिक,  ई- टाइम्स से बातचीत की और बोल्ड ड्रेसेस पहनने पर अपनी बात रखी। इस दौरान हिबा ने कहा, ‘रिवीलिंग कपड़े न पहननने का मेरा निर्णय हमेशा का है। मैं एक मुस्लिम परिवार से ताल्लुक रखती हूं और हमारे यहां की संस्कृति अलग है। मैं वास्तव में संस्कृति का बहुत विरोध कर रही हूं और मैं इसे अब आगे नहीं बढ़ाना चाहती हूं। यह मेरा और मेरे परिवार का फैसला है।’


आगे उन्होंने कहा कि ‘अभी भी कई बार घर वाले मेरे द्वारा कुछ कपडों का पहनना ठीक नहीं समझते हैं और चाहते हैं कि मैं अलग तरह से कपड़े पहनूं। हालांकि मैं थोड़ी विद्रोही स्वभाव की रही हूं लेकिन उनकी भावनाओं को और आहत नहीं करना चाहती। वो सभी बहुत समझदार और सपोर्टिव हैं। मैं बिकिनी पहनना, क्लीवेज दिखाना और सब कुछ नहीं करना चाहती। यह मेरा निर्णय है और कोई विरोध नहीं है।’


बोल्ड कंटेंट में नहीं हैं सहज

वहीं दूसरी तरफ हिबा ने ये भी कहा कि ‘मैं वेब शोज का हिस्सा बनना चाहती हूं। लेकिन ईमानदारी से कहूं तो जो चीज मुझे रोक रही है वह है बोल्ड कंटेंट। मैं खुद को एक्सपोज करने या बोल्ड सीन करने में सहज नहीं हूं। मुझे जब भी इसके लिए कॉल आता है तो मैं पूछती हूं कि क्या कोई किंसिंग या इंटीमेट सीन्स हैं? अगर वो हां कहते हैं तो मेरा परिवार इसके पक्ष में नहीं है और मैं भी इसके लिए सहज नहीं हूं।’


Also Read:  कंगना रनौत के बॉडीगार्ड पर रेप और अप्राकृतिक सेक्स का आरोप, FIR दर्ज


Also Read: Photos: Sakshi Dwivedi ने की बोल्डनेस की सारी हदें पार, बिकिनी तस्वीरें शेयर कर बढ़ाया सोशल मीडिया का तापमान


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )