मजहब की दीवार तोड़कर हिंदू और मुस्लिम दंपती ने बचाई एक दूसरे की जिंदगी, कहा- इंसानियत से बड़ा कोई धर्म नहीं

जहां देशभर में जाति और धर्म के नाम पर राजनीति हो रही है. वहीं, मजहब से परे किसी की मदद करने वालों के लिए यह खबर किसी एक प्रेरणा से कम नहीं है. बीते एक साल से किडनी जैसी गंभीर बीमारी से जूझ रहे दो संप्रदाय के लोगों को जब कोई सहारा नहीं मिला तो सभी मजहबी बंधन टूट गए. स्वैप किडनी ट्रांसप्लांट के बाद अब एक हिंदू और मुस्लिम परिवार के बीच रिश्तों के एक नए बंधन में बंधकर नए जीवन का आनंद उठा रहे हैं.


Also Read: मुजफ्फरनगर: दंगा पीड़ित युवती को पड़ोस के घर उठा ले गए दबंग, किया गैंगरेप


इस पूरे मिशन को अंजाम तक पहुंचाने वाले फोर्टिस अस्पताल के डॉ. प्रियादर्शी रंजन ने प्रेस क्लब में आयोजित एक कार्यक्रम में बताया कि 53 वर्षीय एक कश्मीरी मुसलमान अब्दुल अजीज पिछले एक साल से किडनी फेल होने के कारण डायलिसिस पर जिंदगी के लिए संघर्ष कर रहे थे, क्योंकि उसे किडनी दान करने की इच्छुक 50 वर्षीय पत्नी शाजिया का ब्लड ग्रुप मैच नहीं हुआ था, इसलिए किडनी नहीं मिल पा रही थी.


Also Read: बलिया: भूमि विवाद को लेकर 2 पक्षों में मारपीट,आक्रोशित ग्रामीणों ने पुलिस पर किया पथराव, 2 दर्जन से ज्यादा पुलिसकर्मी घायल


वहीं, बिहार की 42 वर्षीय मंजुला देवी और 46 वर्षीय उनके पति सुजीत कुमार का भी ब्लड ग्रुप मैच नहीं होने के कारण किडनी ट्रांसप्लांट संभव नहीं हो पा रहा था. इसके चलते भारत के मानव अंग प्रत्यारोपण अधिनियम के दिशा-निर्देशों के अनुसार वैध किडनी दाता होने के बावजूद मंजुला की किडनी ट्रांसप्लांट नहीं हो पा रही थी.


Also Read: लखनऊ: मेट्रो में सफर से पहले चेकिंग के दौरान महिला से बुर्का हटाने को कहा, मचा बवाल


उन दोनों को स्वैप किडनी ट्रांसप्लांट से आशा की एक किरण दिखी. जहां ये दोनों परिवार एक-दूसरे के साथ आई ‘किडनी ऐप’ के जरिए संपर्क में आए. जिसके बाद दोनों का सफल इलाज हुआ. शाजिया की किडनी प्राप्त करने वाली मंजुला देवी ने कहा कि ‘मैं बहुत खुशकिस्मत महसूस करती हूं कि हमारा शाजिया के परिवार से संपर्क हुआ’. सुजीत कुमार से किडनी प्राप्त करने वाले अब्दुल अजीज ने कहा कि ‘किसी व्यक्ति की जरूरत के समय मदद करने से बड़ा कोई धर्म नहीं है’.


सांकेतिक तसà¥à¤µà¥€à¤°

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )