बलिया: भूमि विवाद को लेकर 2 पक्षों में मारपीट,आक्रोशित ग्रामीणों ने पुलिस पर किया पथराव, 2 दर्जन से ज्यादा पुलिसकर्मी घायल

उत्तर प्रदेश के बलिया जिले से पुलिस और ग्रामीणों के बीच जमकर पथराव हुआ. इस दौरान दर्जन भर से ज्यादा पुलिसकर्मी घायल हो गए. इस मामले में कई लोगों को हिरासत में लिया गया है. बलिया जिले के बांसडीह रोड थाना क्षेत्र के घघरौली गांव में बुधवार को ग्राम समाज की भूमि के विवाद को लेकर 2 पक्षों में मारपीट हो गई. सूचना के बाद बड़ी संख्या में कई थानों की पुलिस पहुंच गई.


Also Read: बरेली: पुलिस लाइन के हॉस्टल में महिला दारोगा की निर्ममता से हत्या, धर्म परिवर्तन की आशंका, छानबीन में जुटी पुलिस


मारपीट के आरोपी 2-3 युवकों को पकड़कर पुलिस ले जाने लगी तो ग्रामीण आक्रोशित हो गए और पुलिस पर पथराव कर दिया. बेकाबू भीड़ को तितर-बितर करने के लिए पुलिस ने पहले लाठियां भांजी. लेकिन लोग पीछे नहीं हुए तो 2 राउंड हवाई फायरिंग की गई, जिसके बाद मामला शांत हुआ.



Also Read: लखनऊ: मुख्यालय में कब्जे को लेकर भिड़े होमगार्ड और NDRF के अधिकारी, कमांडेंट ने जवानों पर तानी पिस्टल


इस दौरान पुलिस और ग्रामीणों के बीच 3 घंटे तक घमासान चला. इसमें तहसीलदार समेत 11 से अधिक पुलिसकर्मी घायल हो गए. बड़ी संख्या में ग्रामीणों को भी चोट आई है. इस मामले में 12 से अधिक लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया है. वहीं गांव में तनाव को देखते हुए भारी संख्या में पुलिस बल और पीएसी तैनात कर दी गई है. उधर, पुलिस के भय से लोग गांव छोड़कर भाग गए हैं.



यहां पढ़े पूरा मामला

बलिया जिले के घघरौली गांव में एक शिव मंदिर है. मंदिर के आसपास ग्राम समाज की जमीन है. ग्राम समाज की जमीन में मत्स्य विभाग की भी कुछ जमीन है. मंदिर के पास गांव के बिंद समाज के लोग नींव खोदकर दीवार खड़ी करने लगे. जिसका विरोध गांव के रामजी सिंह के परिवार के लोगों द्वारा करके रोक दिया गया. इसे लेकर दोनों पक्षों में कहासुनी होने लगी और देखते ही देखते मारपीट में तब्दील हो गई. इसी बीच किसी ने पुलिस को सूचना दे दी. सूचना पर पहुंची मुकामी पुलिस ने ग्रामीणों को काफी समझाया लेकिन बात बनने की जगह और बिगड़ गई. कुछ ही देर बाद दोनों ओर से ईंट-पत्थर चलने लगे. इसके बाद भगदड़ मच गई.



Also Read: मुरादाबाद: शादीशुदा सिपाही ने धर्म परिवर्तन कर गर्लफ्रेंड से किया निकाह, SSP ने किया बर्खास्त


इस दौरान सदर तहसीलदार गुलाब चंद्रा, सुखपुरा प्रभारी नागेश उपाध्याय (45), दारोगा सुनील कुमार सिंह (40), सिपाही प्रवीण कुमार (24) सहित दो दर्जन से अधिक पुलिसकर्मी व दर्जनों ग्रामीण चुटहिल हो गए. गांव में तनाव को देखते हुए भारी संख्या में पुलिस बल व पीएसी तैनात कर दी गई है. वहीं अपर पुलिस अधीक्षक विजय पाल सिंह, एडीएम रामआश्रय, सदर एसडीएम अश्वनी श्रीवास्तव, क्षेत्राधिकारी आदि पहुंच गए और मोर्चा संभाला.


This image has an empty alt attribute; its file name is ballia-police_1559139162.jpeg

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )