उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने जबरन धर्मांतरण के खिलाफ सख्त कानून बना दिया है इसके बाद भी मजहबी फरेब (Love Jihad) के मामले के मामले हैं कि कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं. ताजा बरेली (Bareilly) से आ रहा है, यहां आरोप है कि संप्रदाय विशेष से ताल्लुक रखने वाले तीन भाइयों ने तमंचे की नोक पर एक छात्रा के ऊपर धर्मांतरण के लिए दबाव बनाया. छात्रा की तहरीर पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ विरुद्ध धर्म परिवर्तन प्रतिषेध अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है. आरोपियों की तलाश की जा रही है.
जानकारी के मुताबिक यह पूरा मामला फरीदपुर इलाके का बताया जा रहा है. जहां बीएससी नर्सिंग में पढ़ने वाली छात्रा ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसके माता पिता का कई साल पहले निधन हो चुका था. वह अपने रिश्तेदार के यहां रह रही है. आरोप है लाइन पार मठिया नई बस्ती का अबरार खान छात्रा के साथ छेड़खानी करते हुए धर्मांतरण कराने का दबाव बना रहा था. छात्रा पढ़ाई की खातिर घरवालों को बगैर बताए उसका विरोध कर रही थी.
छात्रा ने बताया कि 1 दिसंबर को वह बरेली से लौट रही थी, तभी नौगवां मोड़ पर अबरार, उसके भाई मैसूर, इरशाद ने रोक लिया. आरोप है कि तीनों ने छात्र को स्कूटी से खींच लिया. हाथ पकड़कर घसीटा, छेड़खानी की. कहा कि मुसलमान बनकर निकाह करना होगा. ऐसा नहीं किया तुम्हारे परिजनों को मार देंगे. छात्रा के शोर करने पर राहगीरों ने उसे बचाया. वहां से बचकर छात्र घर पहुंची मगर अवसाद में आ गई. दहशत के कारण घर से निकलना बंद कर दिया.
छात्रा ने बताया कि वह पढ़ाई छूट जाने और परिजनों की हत्या की धमकी के भय से चुप रही लेकिन इससे अबरार गैंग के हौंसले बढ़ते गए वह लगातार उसपर मुसलमान बनकर निकाह करने का दबाव बनाता रहा. तंग आकर उसने परिजनों को सारी जानकारी दी, जिसका स्वजनों ने विरोध किया. इसके बाद अबरार खान अपने दोनो भाइयों समेत तमंचा लेकर छात्रा के घर पहुंच गए. उन्होंने तंमचा लहराकर छात्रा और उसके पूरे परिवार की हत्या करने की धमकी दी.
शुक्रवार को छात्रा परिजनों के साथ पुलिस थाने पहुंची और शिकायत दर्ज कराई. छात्रा ने पुलिस के सामने चीख-चीख कर कहा कि अगर तीनों आरोपियों पर कार्रवाई नहीं हुई तो वह आत्महत्या कर लेगी. छात्रा ने बताया कि उनकी यातनाओं से वह टीवी की मरीज हो गई है. रात दिन दहशत से पढ़ाई भी ठप है.
छात्रा की तहरीर पर पुलिस ने अबरार खान, इरशाद और मैसूर के खिलाफ धर्म परिवर्तन प्रतिषेध अधिनियम समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है. वहीं इस मामले की जानकारी देते हुए कोतवाल सुरेंद्र सिंह पचौरी का कहना है कि आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज हो गया है. गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है. आरपियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.
Also Read: गोरखपुर: नाबालिग का अपहरण कर बनाया मुसलमान, फिर जबरन निकाह, मंसूर गिरफ्तार
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )