बुलंदशहर: हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ता को चाकुओं से गोद डाला, हालत गंभीर, मो. नफीस गिरफ्तार, 2 फरार

उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर (Bulandshahr) से हिंदू जागरण मंच (Hindu Jagran Manch) के सह संयोजक पर कातिलाना हमले का मामला सामने आ रहा है. आरोप है कि सभासद नफीस और उसके दो साथियों ने हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ता पर चाकुओं से हमला कर दिया. गंभीर हालत में उसे अस्पताल में फर्ती कराया गया. पुलिस ने मुख्य आरोपी नफीस को गिरफ्तार कर लिया है, अन्य दो की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है. चूंकि दो सांप्रदायों का मामला है, जिसके चलत इलाके में तनाव का माहौल है. इलाके में भारी संख्या में पुलिसबल तैनात कर दिया गया है.


जानकारी के मुताबिक यह पूरा मामला ककोड़ कस्बे का बताया जा रहा है. पुलिस के मुताबिक हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ता राहुल जायसवाल (Rahul Jayaswal) आटा और गैस के चूल्हे आदि का व्यापार करते हैं. शनिवार रात को वह दुकान से घर आए और इसके बाद घर से फिर सामान खरीदने के लिए बाजार गए. जब वह सामान खरीदकर लौट रहा थे तभी कस्बे में एचडीएफसी बैंक के पास पहले से घात लगाए खड़े सभासद नफीस और उसके दो साथियों ने राहुल के ऊपर चाकुओं से ताबड़तोड़ वार किए


चाकुओं से हमले के चलते राहुल लहूलुहान हो गए, तथा वहीं बेहोश होकर गिर गए. स्थानीय लोगों के आने पर हमलावर भाग खड़े हुए. पुलिस ने घायल को सरकारी अस्पताल भर्ती कराया. यहां से कस्बे के निजी अस्पताल ले जाया गया. इसके बाद हालत बिगड़ने पर रात में ही कैलाश हास्पिटल नोएडा भर्ती किया गया. राहुल की हालत गंभीर बताई जा रही है.


वारदात के बाद इलाके में तनाव का माहौल पैदा हो गया. लोगों ने रात को ही थाने का घेराव किया. साम्प्रदायिक तनाव के चलते कई थानों की पुलिस फ़ोर्स और पीएसी तैनात की गई. परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने सभासद नफीस और दो अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर नफीस को गिरफ्तार कर लिया है, बाकी दो की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है. वहीं घटना को लेकर इलाके के लोगों में आक्रोश का माहौल है.


Also Read: सहारनपुर में ‘मॉब लिंचिंग’, मंदिर की देखरेख करने वाले शख्स को पीट-पीटकर मार डाला, मो. इसरार समेत 7 के खिलाफ केस दर्ज


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )