जहाँ देश में एक ओर मजहब के नाम पर लोग जिहादी बनकर मनुष्य ही नहीं मानवता का भी कत्ल करने में पीछे नहीं हट रहे वहीं इस नफरत भरे माहौल के बीच उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ से साम्प्रदायिक सौहार्द की एक ऐसी तस्वीर सामने आ रही जो अमन, भाईचारे और मुहब्बत की आस जगा जिंदा रखे है.
अलीगढ़ के जहारवीर बाबा मंदिर के शादी समारोह में दिल्ली निवासी हिंदू युवक अभिषेक ने खैर रोड स्थित लाल मस्जिद निवासी अफसाना मुस्लिम के साथ सात फेरे लिए और जन्म-जन्मान्तर तक साथ रहने के वचन लिए. यह विवाह पूरी तरह हिन्दू रीति-रिवाज के साथ हुआ.
शादी के बंधन में बंधकर अफसाना बेहद खुश दिखीं, वहीं अफसाना से शादी के बाद अभिषेक का कहना है कि धर्म के नाम पर राजनीति करना बहुत गलत है. क्योंकि सभी को भगवान ने ही बनाया है और खून भी सभी का एक है.
बता दें कि इस कार्यक्रम में इनके अलावा दो और भी जोड़ों का भी विवाह हुआ है, लेकिन सबसे ज्यादा सुर्खियां अभिषेक और अफसाना नेबटोरीं. स्थानीय लोग इसे हिन्दू-मुस्लिम भाईचारे से जोड़कर जमकर इसकी सराहना कर रहे हैं. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में कोल विधायक अनिल पाराशर और पूर्व मेयर शकुंतला भारती मौजूद रहे.
Also Read: रामपुर: मदरसे में 8 साल की मासूम के कपड़े उतरवाकर 4 महीने से कर रहा था घिनौनी हरकत, मौलवी गिरफ्तार
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमेंफेसबुकपर ज्वॉइन करें, आप हमेंट्विटरपर भी फॉलो कर सकते हैं. )